रिपोर्ट--प्रणव तिवारी,ब्यूरो IBN24x7NEWS उत्तर प्रदेश
देवरिया रुद्रपुर सतासी इण्टर कालेज के मैदान मे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन था।जिसमे मुख्यमंत्री सुरक्षाहेतु कई जनपदो से पुलिस व पीएसी बल बुलाया गया था।सीएम के इस कार्यक्रम मे बाढ पीङितो को राहत पैकेज बाटना था।लेकिन सुरक्षा मे लगे सुरक्षाकर्मीयों ने सीएम के सुरक्षा को नजरअन्दाज कर प्लेनकार्ड खेलने मे मसगूल दिखे।यह दृश्य जिलाप्रशासन सुरक्षाव्यवस्था पर सवालीया निशान खङा करता है।जबकि बताते चले कि यूपी के इस मुख्यमंत्री को कई धमकी भरे पत्र व मेल फोन मिल चुका है।उसके बाद भी सुरक्षा प्रशासन के प्रहरी सुरक्षा से कोसो दूर है।
No comments:
Post a Comment