*देवरिया - नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर पंजीयन केंद्रों के संचालकों द्वारा धनउगाही करने को जिलाधिकारी ने दी चेतावनी* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, August 2, 2017

*देवरिया - नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर पंजीयन केंद्रों के संचालकों द्वारा धनउगाही करने को जिलाधिकारी ने दी चेतावनी*

देवरिया - नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर पंजीयन केंद्रों के संचालकों द्वारा धनउगाही करने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी पंजीयन केंद्र के संचालक द्वारा साक्ष्य के साथ की जाती है तो ऐसे केंद्रों को काली सूची में डाल दी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा है कि एक दिन से 18 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों जिनका आधार कार्ड नहीं बना है। तत्काल आधार कार्ड बनवा लें। आधार नामांकन पूरी तरह निश्शुल्क है, धन की मांग करना गैर कानूनी व दंडनीय है। यदि किसी एजेंसी द्वारा शुल्क लिए जाने की शिकायत सही पाई जाती है तो उनके पंजीयन केंद्रों को काली सूची में डालने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को लिखित रूप से अवगत कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बने हुए आधार कार्ड में सुधार के लिए निश्चित शुल्क देय है। जैसे पुराने आधार कार्ड में सुधार तथा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 25 रुपये, आधार कार्ड ¨प्रट ब्लैक एंड व्हाइट के लिए 10 रुपये, आधार ¨प्रट रंगीन के लिए 20 रुपये व प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये शुल्क देय है। नए आधार कार्ड बनवाने में कोई शुल्क देय नहीं है। पूर्व में सभी सीएचसी व सीएमएस आधार कार्ड पंजीयन केंद्रों को यूडीएआइ द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। शुल्क की सूची आधार केंद्रों पर जरूर चस्पा करें। AUP NEWS NETWORK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here