*भेलसर फैजाबाद - रुदौली में हो रही ताबड़ तोड़ चोरी से लोगो मे दहशत* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, July 29, 2017

*भेलसर फैजाबाद - रुदौली में हो रही ताबड़ तोड़ चोरी से लोगो मे दहशत*

भेलसर फैज़ाबाद - रुदौली कोतवाली छेत्र में बीती रात चोरों ने नवीन मंडी व दरसरायं चौराहे पर स्थित एक मकान सहित दोनो अपना निशाना बनाया है ताबड़ तोड़ हो रही क्षेत्र में चोरी से लोगों में दहस्त का माहौल व्याप्त है वही रुदौली पुलिस सभी मामले में लीपापोती में जुटी है।बताया जाता है कि नेशनल हाइवे स्थिति नवीन मंड़ी भेलसर में बीती रात बेखौफ चोरो ने सईद एंड कंपनी के दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखी अलमारी को उठा ले गए और उसमें रखा कागज फेंककर रुपये एक लाख साठ हजार लूट ले गए चोरो ने इतनी सफाई से काम किया कि सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड उमाकांत तिवारी व रामसागर मिश्र को भनक तक नही लग सकी सुबह मंड़ी खुलने पर कृषि उत्पादन समिति के सचिव बीएस राय ने रुदौली कोतवाली में इनदोनो गार्डो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है
      दूसरी घटना दल सराय चौराहे की है जहां आशमां खातून पत्नी मुबीन अहमद के घर उस समय घटी जब पूरे परिवार के लोग रबिवार को आशमां की अचानक तबियत खराब हो गयी और परिजन घर में ताला बंद कर बाराबंकी दवा के लिए चले गये गुरुवार को दवा लेकर आने के बाद परिजनों को जानकारी हुई और थाने पहुच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी पीड़ित ने बताया कि पॉच घंडी,एलसीड़ी,लेपटॉप,दो गैस सिलेन्डर व लाखों का समान ले जाने का जिक्र तहरीर मे किया है साथ ही बताया कि उक्त चोरो ने घर मे रखे सिलेन्डर पर चाय भी बना कर पी है लेकिन जब इस सम्बंध में कोतवाल जयबीर सिंह यादव से जानकारी की गयी तो दलसरायं चौराहे पर हुई चोरी की तहरीर न मिलने की बात कही। रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here