*रुदौली - अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी रुद्रावली ने फूंका आतंकवाद का पुतला* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, July 11, 2017

*रुदौली - अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी रुद्रावली ने फूंका आतंकवाद का पुतला*

रुदौली(फैजाबाद) - कल रात बाबा अमरनाथ यात्रा मे सम्मिलित श्रद्धालुगण के एक जत्थे पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज दिनांक 11/07/2017 शाम 5 बजे आतंकवादियों एवं आतंकवादियों का आशियाना बन चुकी पाकिस्तान के खिलाफ किला चौकी से कोतवाली रुदौली तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद कोतवाली रुदौली के सामने आतंकवाद का पुतला फूंका व केंद्र सरकार से आतंकवादी संघटनों के खिलाफ जल्द व कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।तथा हमले में मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की।व घायलो के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।जिसमे समाजसेवी डॉक्टर मृत्युंजय मिश्रा ( नीटू भैया ) व हिन्दू युवा वाहिनी के मनीष चौरसिया, सुधीर मिश्रा , आशीष गुप्ता, विवेक वैश्य , प्रभाकर पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, कृष्णा कौसल, प्रलयंकर मिश्रा , ललित, संदीप, राहुल, दीपक , शनि मिश्रा , कृष्ण कुमार, आशीर्वाद, मोनू, सोनी, शिवम धवन, शिवम कौसल समेत दर्जनों नागरिक मौजूद रहे।रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here