*पटरंगा-एडीजी सुरक्षा ने पटरंगा थाने पहुंच 49 चौकीदारों को किया सम्मानित* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, July 12, 2017

*पटरंगा-एडीजी सुरक्षा ने पटरंगा थाने पहुंच 49 चौकीदारों को किया सम्मानित*

भेलसर(फैजाबाद) राज्य अपर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बुधवार की दोपहर पटरंगा थाने पहुंच ग्राम सुरक्षा समितियों का हाल जाना। साथ ही थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थित के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी सुरक्षा विजय कुमार देर शाम थाने पहुंचे।यहां सीओ विक्रम सिंह व थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने थाने की सीमा पर पहुंच अपर पुलिस निदेशक की अगुवानी करते हुए उन्हें थाने लाये।यहां उन्होंने गार्ड्स की सलामी ली।तत्पश्चात वे सीधे जनता व चौकीदारों से मुखातिब हुए।एडीजी सुरक्षा विजय कुमार ने 49 चौकीदारो को वर्दी देकर थाने में सम्मानित किया ।यहां करीब एक घंटे तक थाने में ही रुककर उन्होंने ग्राम सुरक्षा समितियों के बारे जानकारी ली।यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधों के बदल रहे पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपडेट रहने की सलाह दी।रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here