भेलसर फैज़ाबाद । पटरंगा थाना छेत्र में अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की दर्दनाक मौत जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएचसी रुदौली भेजवाया जहा पर डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया
नेशनल हाइवे पर मंगलवार को दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र के वीपी मवई व जरैला बाजार के पास अलग अलग मार्ग दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया पहली घटना वीपी मवई पिट्रोल पंप के सामने हुई जहां पर बताया जाता है की मवई थाना क्षेत्र के रसूल पुर नेवादा निवासी मो.मेराज पुत्र मो.हनीफ 35 अपनी दो भांजी जुबैदा खातून व जाहिदा खातून को लेकर दवा लेने मवई चौराहा जा रहे थे जो वीपी मवई के सामने दोनो को दूसरी पटरी पर उतार कर रोड़ पार कर रहे थे तभी लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पाते ही चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव व एसएसआई जय प्रकाश सिंह व पीआरपी ने मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल कराया और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा दूसरी घटना जरायलं कला गॉव के किराने हुई जहां पर बताया जाता है कि गॉव निवासी अंकित कुमार पुत्र सतगुरु 18 रोड़ पार कर रहा था और तभी फैजाबाद की तरफ से आ रही मारुती ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएचसी रुदौली ले गयी जहा से हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया उक्त घटना की पुष्टि चौकी प्रभारी ने की है
रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
नेशनल हाइवे पर मंगलवार को दोपहर पटरंगा थाना क्षेत्र के वीपी मवई व जरैला बाजार के पास अलग अलग मार्ग दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया पहली घटना वीपी मवई पिट्रोल पंप के सामने हुई जहां पर बताया जाता है की मवई थाना क्षेत्र के रसूल पुर नेवादा निवासी मो.मेराज पुत्र मो.हनीफ 35 अपनी दो भांजी जुबैदा खातून व जाहिदा खातून को लेकर दवा लेने मवई चौराहा जा रहे थे जो वीपी मवई के सामने दोनो को दूसरी पटरी पर उतार कर रोड़ पार कर रहे थे तभी लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पाते ही चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव व एसएसआई जय प्रकाश सिंह व पीआरपी ने मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल कराया और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा दूसरी घटना जरायलं कला गॉव के किराने हुई जहां पर बताया जाता है कि गॉव निवासी अंकित कुमार पुत्र सतगुरु 18 रोड़ पार कर रहा था और तभी फैजाबाद की तरफ से आ रही मारुती ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएचसी रुदौली ले गयी जहा से हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया उक्त घटना की पुष्टि चौकी प्रभारी ने की है
रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment