*भेलसर फैजबाद । दो बाइक की टक्कर में मासूम की मौत चार घायल* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, June 14, 2017

*भेलसर फैजबाद । दो बाइक की टक्कर में मासूम की मौत चार घायल*

भेलसर फैज़ाबाद । पटरंगा थाना अंतर्गत लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम को  रानी मऊ चौराहा पर दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से दोनों पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें एक महिला वह एक बच्चा सहित दो दो पुरुष गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें रानी मऊ चौराहा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि दो लोगों को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम लगभग 6:30 बजे दो बाइक सवार लखनऊ की ओर से फैजाबाद की ओर जा रहे थे कि अचानक एक बाइक सवार बीच सड़क पर होने लगा और उसके पीछे आ रहे तेज रफ्तार दूसरे  बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो गई  और दोनों बीच सड़क (हाइवे)पर बिखर गए और वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस व पटरंगा पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही पटरंगा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अपने ही साधन से उपचार हेतु पास के एक  निजी अस्पताल ले गए जहां पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी  मवई भेज दिया लेकिन हालत गंभीर होने पर वहां पर मौजूद डॉक्टर राजू उपाध्याय ने गंभीर रूप से घायल मासूम अल्तमस वह इतिहाद की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस बाबत पटरंगा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में घायल लखनऊ के आलमबाग निवासी मनोज कुमार 35 वर्ष व नरेंद्र कुमार 30 वर्ष एवं दूसरी बाइक पर सवार असंद्रा थाना निवासी बेल पुर के इत्तिहाद उर्फ ननकु 45 वर्ष एवं उनकी पत्नी मैसर जहां 40 वर्ष वह मासूम अल्तमस 2 वर्ष हैं।वहीं इत्तिहाद 45और अल्तमस 2वर्ष को जिला अस्पताल ले जाते समय अल्तमस ने रास्ते में ही दम तोड़ दियाऔर इत्तिहाद का इलाज चल रहा है
रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here