भेलसर फैजबाद । आशनाई के चक्कर में बम लेकर घर में घुसा युवक हुआ दर्दनाक हादसा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, June 4, 2017

भेलसर फैजबाद । आशनाई के चक्कर में बम लेकर घर में घुसा युवक हुआ दर्दनाक हादसा

फैजबाद । रुदौली के कोडरा अहियारपुर में बीती रात दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमे एक युवक की आशनाई के चक्कर में जान चली गयी वहीँ दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मस्तराम पुत्र राम मिलन आयु 45 वर्ष के घर एक युवक घुसा हुआ था बीती रात लगभग 11:00 बजे भरत पुत्र अज्ञात आयु लगभग 30 वर्ष निवासी रोजपुर बाबा बाजार थाना मवई ने मस्तराम की पत्नी का गला दबाने की कोशिश की इतने में पास में ही सो रहा मस्तराम जाग गया और उसने भरत को पकड़ लिया लेकिन शायद उसे इस बात का अंदाजा नही था कि भरत के इरादे बेहद खतरनाक है और उसके हाँथ में हथगोला है |
भरत के खतरनाक इरादों के बारे में मस्तराम को नही थी जानकारी
छीना झपटी के दौरान हथगोला मस्तराम के हाँथ में फट गया इस घटना में मस्तराम के दाहिने हाथ की उंगलियां उड़ गई | शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भरत को पकड़कर जमकर पीटा जिस से भरत बुरी तरह जख्मी हो गया | मस्तराम व ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर घायल भरत पुत्र अज्ञात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रुदौली बीती रात 1:40 पर ले जाया गया जहां लगभग एक घंटा 30 मिनट उपचार के बाद हथगोला फटने से घायल मस्तराम और पिटायी से घायल भरत को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया | उपचार के दौरान भरत ने कुछ देर बाद पर दम तोड़ दिया | इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष श्रीवास्तव ने भरत को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु मेमो भेज दिया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भरत अपराधी किस्म का व्यक्ति था और मस्तराम का दूर का रिश्तेदार भी लगता था जिसके कारण मस्तराम के घर भरत का आना जाना था |
रिपोर्टर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here