*देवरिया(भटनी)- पाँच लाख से अधिक रुपये के गहने उड़ा ले गए चोर* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, June 25, 2017

*देवरिया(भटनी)- पाँच लाख से अधिक रुपये के गहने उड़ा ले गए चोर*

देवरिया(भटनी)- स्थानीय नगर के वार्ड संख्या१०निवासी व सुभभाष इण्टर कालेज के पुर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र दीक्षित के मकान के छत से रात में घर में घुसकर सुने कमरे में घुसकर लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य का गहना उठा ले गये ।प्राप्त विवरण में बताया गया है किशनिवार की रात्रि चोर सुभाष इण्टर कालेज के पीछे सुरेन्द्र दीक्षित के मकान के छत सेउतर कर घर में प्रवेश कर गये ।और उनके पुत्र विजय कुमार दीक्षित के खुले कमरे में प्रवेश कर गये। और उनकी अलमारी का ताला तोड दिये।  उसमें रखा  एक मंगल सछत्र. तीन चैन.एक हार .दस अंगुठी..दस कान की बाली.हरिशंकर एक.डाढा.झुमका दो.पायल पाँच.टब्स एक. चाँदी का सिक्का पाँच.पायजेब चार.कंगन एक.चुडी पाँच.व पाँच हजार रुपया चुरा ले गये। इस सम्बन्ध में गृहस्वामी द्वारा थाने में तहरीर दिया है ।तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा ३८०के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here