*देवरिया(खुखुन्दू) योगी सरकार की ये सड़क जोड़ती है दर्जनों गावों को* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 23, 2017

*देवरिया(खुखुन्दू) योगी सरकार की ये सड़क जोड़ती है दर्जनों गावों को*

देवरिया(खुखुन्दू)  उत्तर प्रदेश सरकार की ऐलान व वादा भी फेल कर गया । सुबे की मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी ने शपथ ग्रहण के बाद सूबे सभी गढ़ढा युक्त सड़के 16 जून तक गढ़ढा मूक्त हो जायेगी ।  लेकिन इसका असर खुखुन्दू में नही दिखायी दे रहा है । अलबत्ता अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल जैन मन्दिर खुखुन्दू चौराहे से डेढ़ किमी पूरब दिशा में है। खुखुन्दू चौराहे जैन मन्दिर मोड़ इस हल्की वारिस में जल मग्न है। लगभग 300 मीटर तक डेढ़ फूट पानी लगा है। यह सड़क भटनी का बाईपास मार्ग है। सैकड़ों गाँवों का आवागमन है इसका आकलन चित्र देखकर  किया जा सकता है। जब कि जन प्रतिनिधि व आला अधिकारियो. का आँखे नही खुल रही है। खुखुन्दू से भटनी बाईपास जो जोड़ता ये है  दस गावों को योगी जी के आदेश पर भी नहीं गड्ढ़ा मुक्त उत्तर प्रदेश की सड़के। कही सभी जिलों से ज्यादा देवरिया जिले की सड़के खराब हो गई है इन सड़को पर चलना मौत को दावत देने जैसा है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here