*फैजबाद - दो अंतरजनपदीय वाहन चोर का खुलासा* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, June 25, 2017

*फैजबाद - दो अंतरजनपदीय वाहन चोर का खुलासा*

फैजाबाद नगर के पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो बाइकर्स गैंग पकड़े गये थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दो चोर को पकड़ने में कामयाब रहे यू पी,100 के पी,आर, वी,0917के हैडकांस्टेबल धर्मं नारायण सिंह, का0,विन्देश यादव,चालक राय साहब यादव,के द्वारा प्रभारी निरीक्षक गोशाइ गंज को मोबाइल द्वारा बताया कि पुलिस को देख कर एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर के तेज़ी से भाग रहा है जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पकरैला पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान रवि शंकर यादव पुत्र स्व0जमना यादव निवासी माना पुर को वाहन संख्या यू, पी,42s7162 के साथ गिरफ्तार किया गया कड़ी पूछताछ पर बताया कि दो मोटरसाइकिल लखनऊ,दो फैजाबाद, एक सुल्तानपुर से अपने साथियों के सहयोग से चोरी कर कबूला जिसको 5 बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया जिसके संबंध में मु0स0 285/17धारा379,41,411,413 भा0द0वि0 का अभियोग पंजित कर जेल भेज दिया गया एस, एस, पी, ने बताया कि थाना गोसाईगंज पुलिस व पी, आर, वी,0917 को 5000 का नगद इनाम दिया गया।
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here