*देवरिया । दुसरी शादी करने के चक्कर में दुल्हा गया जेल भाई की गई बरात * - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, June 11, 2017

*देवरिया । दुसरी शादी करने के चक्कर में दुल्हा गया जेल भाई की गई बरात *

देवरिया : बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बरात जाने से पहले दूल्हे को हवालात की सैर करनी पड़ी। उसके जगह छोटे भाई की बरात गई। यह वाक्या पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
रघुनाथपुर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र शिवमंगल कई वर्षों से महाराष्ट्र के पूना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। बताया जाता है कि वहां बगल में रहने वाली एक विधवा महिला से उसकी आंखें चार हो गईं। दोनों में प्रेम परवान चढ़ा और वे शादी कर लिए। बताते हैं कि महिला को दो बेटे व एक बेटी है। इधर तथ्य को छिपाकर धर्मेंद्र के परिजनों ने उसकी शादी बिहार में तय कर दी। शानिवार को बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के मजीरवां गांव में बरात जाने वाली थी। इधर दूल्हा राजा अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उसने पूना में रह रही अपनी पत्नी से सारी बात बता दी। यह जानकार उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन महिला धर्मेंद्र के गांव आ धमकी और बनकटा थाने में जाकर उसके खिलाफ तहरीर देते हुए शादी रुकवाने के लिए हंगामा करने लगी। सक्रिय हुई पुलिस ने दूल्हा बनने से पहले ही धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया। उधर कन्या पक्ष वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद धर्मेंद्र से शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई मान मनौव्वल के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। पंचायत में धर्मेंद्र के छोटे भाई जितेंद्र से शादी करने पर सहमती बनी। आनन-फानन जितेंद्र की बरात रवाना हो गई। थानाध्यक्ष अनिल ¨सह ने कहा कि धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों पक्ष धर्मेंद्र के छोटे भाई से शादी करने के लिए राजी हो गए है।रिपोर्ट आलोक यदुवंशी देवरिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here