फैज़ाबाद। जनपद सुहावल क्षेत्र में इन दिनों बालू का खनन जोरों पर है स्थानीय पुलिस की मदद से खनन माफिया लाखों के न्यारे द्वारे कर रहे हैं,आपको बता दें कि इन माफियाओं की सेटिंग खनन विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस तक कुछ इस कदर है कि इनके खिलाफ कोई भी शिकायत जाती है तो थाने स्तर से ही आगे नहीं बढ़ाई जाती, आपको बता दें कि बालू खनन माफिया मानकों की धज्जियां कुछ इस कदर उड़ा रहे है जबकि मानक के अनुसार तीन फिट से ज्यादा की खुदाई नहीं की जा रही है । अवैध रूप से खनन कराया जाता है इसके फ़ोटो वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं,फिर भी कार्यवाही के नाम पर जनता को सिर्फ ठेंगा मिलता है, पुलिस को यह नजर नहीं आ रहा, जब कि जानकारी में आने के बावजूद बालू अवैध खनन में लगाम क्यों नहीं लग पा रहा अब ऐसी परिस्थिति में जिम्मेदारों पर भी उंगलियां उठना लाजमी है।
अवैध बालू खनन की कमाई से फल-फूल रहे थाने,फिर क्यों पकड़ें ओवरलोड गाड़ी
यह खनन विभाग के और संबंधित अधिकारियों के जाँच का विषय है के बालू खनन वैध है या अवैध ।पुलिस का काम तो केवल यह है कि अगर ओवरलोड ट्रैक्टर वह ट्रक गुजरते हैं तो उन्हें सीज करना है अब जब थाने व चौकी के सामने से ही खनन की ओवरलोड गाड़ियां गुजरती हैं तो स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती है इससे खनन माफिया व स्थानीय पुलिस के संबंधों का अंदाजा लगाया जा सकता है फिर भी ज़िम्मेदार चुप हैं ये गंभीर विषय है।
रिपोर्टर -मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment