भेलसर फैज़ाबाद : आज रूदौली में रूदौली की मशहूर और पुरानी बाज़ार सट्टी बाज़ार के लिए पूर्व चेयर मैन जब्बार अली की अगुवाई सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व चेयर मैन जब्बार अली ने ,रूदौली के चौधरी मोहम्मद शहरयार और असीम मुन्ना आदि के साथ धरना देते हुए प्रशासन के सामने अपनी और अपनी अवाम की बात को रखा जब्बार अली की बात को प्रशासन ने मानते हुए आज सटटी बाज़ार को उसकी पुरानी जगह ही लगाने का आदेश दिया उम्मीद पायी गयी है के ईद तक सट्टी बाजार अपनी पुरानी जगह ही लगे और रमजान शरीफ के बाद सट्टी बाजार नए स्थान पर लगेगी बाजार प्रकरण को लेकर कुछ लोगों के विरोध को लेकर उपजी स्थिति के बाद एडीएम प्रशासन चतुर्भुजी गुप्ता एसपीआरए डाक्टर कृष्ण गोयल एसडीएम रुदौली गिरजेश चौधरी नगर पालिका के अधिशासी अभियंता शमेंद्र मोहन चौधरी सीओ रुदौली विक्रम सिंह की मौजूदगी में निर्णय हुआ कि रमजान तक सट्टी बाजार के सभी दुकानदार पुरानी जगह दुकान लगाएंगे और तीन जुलाई से सटटी बाजार पूरी तरह से नए स्थान पर ही लगेगी एसपीआरए ने इसका सख्ती से आदेश कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये है ।
भेलसर फैज़ाबाद : आज रूदौली में रूदौली की मशहूर और पुरानी बाज़ार सट्टी बाज़ार के लिए पूर्व चेयर मैन जब्बार अली की अगुवाई सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व चेयर मैन जब्बार अली ने ,रूदौली के चौधरी मोहम्मद शहरयार और असीम मुन्ना आदि के साथ धरना देते हुए प्रशासन के सामने अपनी और अपनी अवाम की बात को रखा जब्बार अली की बात को प्रशासन ने मानते हुए आज सटटी बाज़ार को उसकी पुरानी जगह ही लगाने का आदेश दिया उम्मीद पायी गयी है के ईद तक सट्टी बाजार अपनी पुरानी जगह ही लगे और रमजान शरीफ के बाद सट्टी बाजार नए स्थान पर लगेगी बाजार प्रकरण को लेकर कुछ लोगों के विरोध को लेकर उपजी स्थिति के बाद एडीएम प्रशासन चतुर्भुजी गुप्ता एसपीआरए डाक्टर कृष्ण गोयल एसडीएम रुदौली गिरजेश चौधरी नगर पालिका के अधिशासी अभियंता शमेंद्र मोहन चौधरी सीओ रुदौली विक्रम सिंह की मौजूदगी में निर्णय हुआ कि रमजान तक सट्टी बाजार के सभी दुकानदार पुरानी जगह दुकान लगाएंगे और तीन जुलाई से सटटी बाजार पूरी तरह से नए स्थान पर ही लगेगी एसपीआरए ने इसका सख्ती से आदेश कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये है ।
No comments:
Post a Comment