भेलसर फैज़ाबाद। रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी अंतर्गत ग्राम कूढा सादात मजरे पुरे सलार के एक रास्ते में एक दिन का नवज़ात शिशु बरामद हुआ है जिसको भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश कुमार सिंह ने अपने हमराही बैजेंद्र धामा के साथ रुदौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए वहां पर चिकित्सकों ने शिशु को मृत घोसित कर दिया और मृतु शिशु को पी एम के लिए फैज़ाबाद भेजा गया है खबर लिखे जाने तक नवजात शिशु किसका है यह पता नहीं चल सका है
रिपोटर-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment