*देवरिया । दो पहिया तीन सवारी के खिलाफ चलेगी देवरिया पुलिस का आपरेशन* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, June 14, 2017

*देवरिया । दो पहिया तीन सवारी के खिलाफ चलेगी देवरिया पुलिस का आपरेशन*

देवरिया । पुलिस कानून व्यवस्थासुधारने के लिए आए दिन तरह-तरहके तरीके अपना रही है। आपरेशन कवच के बाद अब आपरेशन तिकड़ी कीतैयारी है। इसके जरिए पुलिस बाइक पर तीन सवारी की नकेल कसेगी। बिना हेलमेट चलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों देवरिया पुलिस नेआपरेशन कवच शुरू किया था। इसके तहत पुलिस वाहन की चालान करने की बजाय शमन शुल्क के पैसे से हेलमेट खरीदवा रही है। अब तक जिले में करीब 10 हजार हेलमेट पुलिस इस अभियान के तहत लोगों को पहना चुकी है।इस अभियान की सफलता से उत्साहित जिले के एसपी राजीव मल्होत्रा ने ऑपरेशन तिकड़ी शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत बाइक पर तीन सवारी चलने वालों का पुलिस चालान नहीं करेगी बल्कि बाइक मालिक से शपथ पत्र भरवाएगी कि वह अपनी बाइक पर आगे से तीन लोगों को नहीं चढ़ने देंगे। शपथपत्र के बाद पुलिस वाहन छोड़ देगी। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आपरेशनतिकड़ी के जरिए तीन सवारी पर अंकुश लगा लोगों को मार्ग दुर्घटनाओं के खतरे से बचाया जाएगा। रिपोर्ट आलोक यदुवंशी देवरिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here