भेलसर फैज़ाबाद । पटरंगा थाना क्षेत्र में देर शाम पटरंगा रेलवे स्टेशन से पिता को लेने जा रहे युवक की बाईक सवार बदमाशों ने रोक कर पिटाई कर दी युवक के द्वारा हल्ला गुहार मचाने पर गॉव के लोग पहुचे तब तक लोग वहां से भाग निकले जिसके बाद वह घर वापस आकर आप बीती बतायी और पिता को पटरंगा से रात में न आने की बात कही
बताया जाता है कि सिठौली निवासी परवेज अहमद पुत्र इश्तयाक (15) मंगलवार को देर शाम पटरंगा स्टेशन से अपने पिता इश्तयाक को लाने जा रहा था जैसे ही वह लोनियन पुरवा स्थित मरगूब के खेत के पास पहुचा ही था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार यूपी 32 डीवी 5147 ने रोक कर पिटाई शुरु कर दिया परवेज द्वारा गुहार मचाने पर बाइक सवार भाग निकले लेकिन तब तक उसने नम्बर नोट कर लिया सुबह जाकर पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी जबकि थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है मिलते ही जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर - मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
बताया जाता है कि सिठौली निवासी परवेज अहमद पुत्र इश्तयाक (15) मंगलवार को देर शाम पटरंगा स्टेशन से अपने पिता इश्तयाक को लाने जा रहा था जैसे ही वह लोनियन पुरवा स्थित मरगूब के खेत के पास पहुचा ही था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार यूपी 32 डीवी 5147 ने रोक कर पिटाई शुरु कर दिया परवेज द्वारा गुहार मचाने पर बाइक सवार भाग निकले लेकिन तब तक उसने नम्बर नोट कर लिया सुबह जाकर पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी जबकि थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है मिलते ही जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर - मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment