अम्बेडकरनगर - देश मे अमन शांति की दुआ के आतंकवाद का खात्मा हो भेजा गया महामहिम को ज्ञापन* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 23, 2017

अम्बेडकरनगर - देश मे अमन शांति की दुआ के आतंकवाद का खात्मा हो भेजा गया महामहिम को ज्ञापन*

अम्बेडकरनगर :- रमज़ान मुबारक के अंतिम जुमे को अदा कराई एक दूसरों को बधाईयां दी   नमाज मीरानपुर स्थित शाही जामा मस्जिद मे पेश इमाम सै शुजा हैदर जैदी ने आदा कराई जैदी.ने कहां की देश में अमन शांति गंगा जमुनी तहजीब  अमन शांति व देश की तरक्की के लिए लोगों से दुआ कराई नमाज अंजुमन अकबरिया के तत्वावधान मे राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम सदर व सीओ सिटी के माध्यम से दिया गया आतंकवाद के खात्मे,अत्याचार जुल्म को रोकने व किब्ले अव्वल (मस्जिद अक्सा) को आजाद कराने के लिए अन्तर्राष्टीय स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने के पूर्व सम्बोधित करते मौलाना सै शुजा हैदर जैदी साहब ने कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया मे कुद्स दिवस के रूप मे मनाया जाता है कुद्स दिवस दुनिया के मज़लूमों की मदद और ज़ालिमों के खिलाफ आवाज़ उठाने का दिन।
कुद्स का ये दिवस सभी धर्मो के लोगो के लिए ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने का एक अनमोल मौक़ा होने के साथ साथ मुसलमानो के लिए एक धार्मिक फरीज़े की भी हैसियत रखता है, जिसमे दुनिया भर में जहाँ कहीं भी ज़ुल्म हो रहा है, हम पूरी दुनिया से आतंकवाद के खात्मे की मांग करते है
इस दौरान प्रमुख रूप से अंजुमन सदर सै गालिब अब्बास, सचिव रेहान जैदी, वफाअब्बास नकवी जिलाअध्यक्षNSUI इम्तियाज हुसैन,रजा अनवर,हसन अब्बास,कल्बे आबिद,कासिम हुसैन,यासिर हुसैन,अज्मी,डा मोहम्मद हसन,शीबू रिजवी,अख्तर हुसैन,हैदर,सै जाफर मूसा आदि मौजूद रहे रेहान जैदी सचिव अंजुमन अकबरिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here