भेलसर फैज़ाबाद :;-रुदौली तहसील अंतर्गत ग्राम तालगांव में एक 18 वर्षीय बालक मुंबई से गर्मी की छुट्टियां मनाने आया था बालक की तालाब में नहाते समय मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रुदौली के ग्राम तालगांव में अपने पिता के साथ मुंबई में रह रहा 18 वर्षीय बालक राजन पुत्र माधव कनोजिया अभी एक हफ्ते पहले गांव घूमने आया था आज सुबह अपने साथियों के साथ गांव के ही एक तालाब में स्नान करने लगा स्नान करते समय राजन डूबने लगा साथ में असनान कर रहे मित्रों ने बचाने का काफी प्रयास किया और हल्ला गुहार मचाया तब तक कुछ ग्रामीण तालाब पर पहुंच कर राजन को निकालते तब तक राजन की सांसे थम चुकी थी इस 18 वर्षीय बालक की मृत्यु हो जाने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।
रिपोर्टर- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment