नव जात शिशुओं की देखभाल हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, May 31, 2017

नव जात शिशुओं की देखभाल हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

भेलसर फैजाबाद। रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रह आधारित नवजात शिसुओं की देख भाल का प्रशिक्षण 26मई से प्रारम्भ होकर 30मई को प्रशिक्षण समाप्त होगा ।आशाओं को इस बीच ग्रामीण छेत्रों में बीएच एन डी तथा बीएचएसएनसी सत्र का आयोजन ग्राम पंचायत ताल गांव के स्वस्थ उप केंद्र महमूद मऊ में आयोजित कराकर प्रशिक्षित किया गया जिसमें 36आशाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।प्रशिक्षण राकेश कुमार तिवारी टाइगर सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति फैज़ाबाद ,डीपी सिंह ,एच ई ओ एंव घनश्याम पांडेय एन जी ओ द्दारा दिया जा रहा है ए एन एम रीता सिंह ने बताया कि जेई टीका करण मात्र 25बच्चों को ही किया गया है क्योंकि दवा ही कम मिली थी इस गांव के लगभग 250 बच्चे जनकी आयु  एक वर्ष से पांच वर्ष है टीकाकरण से वंचित रह गए हैं जब रीता सिंह से राकेश कुमार तिवारी ने टीकाकरण के दौरान 1वर्ष से 15वर्ष तक के बच्चों के बच्चों के टीकाकरण की बात पूछी तो दवा की कमी की बात बताई इस गांव में पिछले 5वर्षों से आज तक किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली नहीं वितरण की गई है यही नहीं गर्भवती महिलाओं को भी आयरन की टेबलेट भी पुरी नहीं मिल पा रही है गांव में ग्राम स्वस्थ योजना का निर्माण सन 2008 से आज तक नहीं किया गया ग्राम स्वस्थ स्वछता एंव पोषण समिति का गठन शाशनादेश के  अनुरूप हुआ है और न बैठकें ही कि जा रही हैं तथा कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी आशा ,सीमा मिश्रा आंगनवाड़ी ने बताया कि बच्चों को तौलने की मशीन लगभग 6माह से खराब है कई बार सूचना दी गई परन्तु कोई कार्य वाही नहीं हुई।सुपर वाइजर चित्रा श्रीवास्तव ,संगीता वर्मा ,शांति मिश्रा व प्रभारी सीडीपीओ सिद्धि दात्तरी पांडये ने महिला बाल विकास कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम स्वस्ध्य स्वछता एंव पोषण समिति के अनुश्रवण के लिये कहा अधीक्षक डाक्टर अजय मोहन से पूछा तो उन्होंने कहा की दवा कम मिली है जिस पर प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर देव से चर्चा कर श्री तिवारी तालगांव सहित रूदौली विकास खण्ड में जेई के टीकाकरण से वंचित बच्चों को शीध्र अतिरिक्त सत्र आयोजित कर टीकाकरण कराने के लिए कहा कि 29 मई 2017को विकास खण्ड मवई तथा रूदौली में जेई  टीका करण का संयुक्त सत्यापन व निरीक्षण राकेश कुमार तिवारी टाइगर व डॉक्टर देव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here