युवक की पिटाई के बाद वाहन किया क्षतिग्रस्त - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, May 29, 2017

युवक की पिटाई के बाद वाहन किया क्षतिग्रस्त

भेलसर फैजाबाद। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरायपीर गॉव मे दोस्तों के वीयर का आन्नद लेना एक युवक को महगा पड़ गया ग्रामीणों ने बच्चों का अपहरणकर्ता समझ कर जमकर पिटाई की सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों के  चगुल से छुड़ा कर थाने ले गयी और मेड़िकल के लिए सीएचसी रुदौली भेजा जहा से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
      बताया जाता है कि शनिवार देर रात एक काली स्कार्पियो यूपी 32 जीए 7000 पर तीन युवक सवार थे जो पहले जहान पुर मजरे खैरनपुर उसके बाद  सराय पीर गॉव के किनारे खड़े थे लोगों को शंका हुई कि यह गाड़ी कही ऐसा तो नही है कि बच्चों के अपहरण करने वाले हो शक के आधार पर ग्रामीणों ने गाड़ी के पास पूछताछ करने जा ही रहे थे कि गाड़ी में सवार तीनों लोग गाड़ी से उतर कर भागने लगे लोगो को भागता देख ग्रामीणों ने दौड़ा लिया जिसमें एक लोग को पकड़ कर जमकर पिटाई की जबकि दो अन्य भाग निकले ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी को क्षति गस्त कर दिया गया है सूचना पाते ही सीओ बिक्रम सिंह व  कोतवाल जयबीर सिंह यादव चौकी प्रभारी भेलसर ने पुलिस बल के साथ गॉव मे कांबिंग  की और किसी तरह  ग्रामीणों के चगुल से युवक को छुड़ा कर थाने ले गयी और मेड़िकल के लिए भेजा जहॉ पर डाक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि सोफियाना रुदौली निवासी जान मोहम्मद ऊर्फ जानू सउदी अरब से वापस आया था जिसे इमरान व अन्य दोस्त ने पार्टी  के लिए बुलाया था ये लोग गाड़ी के अन्दर बियर पी रहे थे लोग लड़के का अपहरण करने वाले समझ कर पिटाई कर दी व गाड़ी भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त कर दिया जिसे ईलाज के लिए भेज दिया गया है और गाड़ी हिरासत मे ले ली गयी है:
रिपोर्टर -मो0 अलाम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here