अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं  मे दो महिलाओ  सहित सात लोग घायल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, May 29, 2017

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं  मे दो महिलाओ  सहित सात लोग घायल

भेलसर फैजाबाद। रुदौली तहसील के दो थाना छेत्रों में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं  मे दो महिलाओ  सहित सात लोग घायल हो गये सभी घायलों को ऐम्बुलेंस की मदत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लाया गया जहाँ  से पॉच लोगो की हालत नाजुक देखते हुए  लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया 
      पहली घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत भेलसर चौराहे हुई जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला भेलसर पहुंचा काफिले में शामिल फ्लीट वाहन ने  नरेश के होटल के पास पत्रकार की कार में टक्कर मार दिया इस दुर्घटना में दैनिक जागरण अखबार के संवाद दाता प्रहलाद तिवारी ,पत्रकार आज़ाद विजय सिंह व राहुल जायसवाल समेत तीन लोग घायल हो गये तीनों लोगों को इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया लेकिन वहां  पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था जबकि ग्रह मंत्री के आने की खबर पाकर अस्पताल के  एक कमरे में बैठे थे सीएमओ प्रसन्न कुमार ।बताया जाता है कि हिन्दू इण्टर कालेज मे आयोजित केन्दीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह की न्यूज कवरेज  करने के लिये जा रहे थे पत्रकार जिन्हे सीएचसी रुदौली लाया गया जहा हालत गम्भीर देख आजाद बिजय सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया जबकि प्रहलाद तिवारी व राहुल जयसवाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी 
    वहीं दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई वीपी के पास दो बाईक सवारों की आमने सामनें टक्कर हो गयी जिसमें श्याम सिंह लोनियनपुरवा मजरे सिठौली थाना पटरंगा  व दूसरी बाइक पर सवार आदित्य सिंह व उनकी मॉ मधु सिंह व नानी बिद्या सिंह वैशन पुरवा कोटवा सड़क राम सनेही घाट  जिला बाराबंकी गम्भीर रूप से  घायल हो गये जिन्हे सीएचसी रुदौली लाया गया जहॉ घायलों की चीख पुकार मची थी और घायलों का कोई पुरसाने हाल नहीं था  पूरा जिला प्रशासन व अस्पताल का स्टाफ उनकी  खातिर दारी में लगा था और रुदौली सीएचसी में घायल आधा दर्जन लोग तडप रहे थे उनके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी लगभग छह बजे जब ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह यहां से रवाना हो गये तब जाकर छेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव सीधे सीएचसी रूदौली पहुंचे जबकि वहां पर सीएमओ प्रसन्न कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने भी घायलों का कोई धियान नहीं दिया इलाज में लापरवाही देखकर विधायक सीएमओ पर बरस पड़े और नाराजगी व्यक्त करते हुए 108 नम्बर अम्बुलेंस से सभी गम्भीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया रिपोर्टर- मो0 अलाम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here