रिपोर्टर- मो0 आलम(फैजबाद} मवई थाने के दुर्गी का पुरवा में आई बारात में आये युवक ने बहन को गुटखा लाने के बहाने गांव भेज कर उसके 09 माह के भाई का संदिग्ध अपहरण कर लिया। दरवाजे पर टिकी बारात में भाई को लेकर डीजे का डांस देख रही लड़की को गुटखा मगाने के बहाने अज्ञात युवक ने गांव भेज कर उसके नौ महीने के भाई का संदिग्ध हालत में अपहरण कर लिया। लौटने के बाद किशोरी ने भाई की खोजबीन की। न मिलने पर सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने खोजबीन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाते ही मौके पर पहुची पुलिस सारी रात खोजबीन की लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
घटना गुरूवार देर रात की है बताया जाता है कि गुरुवार को पूरे रजां खा पुरवा मजरे सरैठा राम सुफल पुत्र राम फेर के लड़की की शादी थी। जिसकी बारात दुर्गी का पुरवा मजरे सिपहियां थाना मवई निवासी कामता प्रसाद के यहा से आयी थी। बारात सगीर के दरवाजे पर स्थित बाग में रुकी थी । शाम को डीजे बाजते समय सिदरा बानों अपने भाई मोहम्मद 09 माह को लेकर गयी, तभी वहा पर एक युवक ने सिदरा को गुटखा लाने को कहा उसने मना किया लेकिन अज्ञात युवक द्वारा बच्चे को देखे रहने बात कही। तब सिदरा ने गांव से गुटखा लाने चली गयी। इधर मौका पाकर अज्ञात युवक ने नौ माह के बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। लौटने पर भाई को न देख इधर उधर खोज बीन की न मिलने पर जानकारी परिजनों को दी सुनते ही घर में कोह राम मच गया परिजनों ने खोज बीन के साथ पटरंगा पुलिस को दी सूचना दी। पटरंगा थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय व चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव दल बल के साथ खोजबीन की लेकिन निराशा ही हाथ लगी। सुबह होते ही जिले से एसओजी प्रभारी अजय सिंह व सर्विलांस प्रभारी मुन्ना टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। सगीर विदेश में है जो एक वर्ष पहले यहां से गया है परिजनों ने किसी से दुश्मनी न होने की बात कही।
No comments:
Post a Comment