*प्राइवेट स्कूलों ने विघालय को बनाया व्यवसाय का केन्द्र** - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, April 18, 2017

*प्राइवेट स्कूलों ने विघालय को बनाया व्यवसाय का केन्द्र**

➡खुखुन्दू - .किसी समय शिक्षा को श्रद्धा व पूजा के भाव से देखा जाता था.गुरुजन विघार्थियो को रात मे बुला कर निःशुल्क शिक्षा देते थे.आज का दौर शिक्षा का व्यवसायिकरण होता जा रहा है जिसमे शिक्षा जैसी उत्तम व पुनीत चीज़ जैसा धँधा किसी अन्य व्यवसाय मे नही दिखायी दे रहा है शिक्षा की पहली सीढ़ी से ही भारी भरकम फीस,ड्रेस कापी ,किताब,बस्ता,टाई ,बेल्ट आदि चीजे बाजार से नही लेनी स्कूलों का ब्रांड लेबल छपा ही लेना है नही तो मान्य नही होगा कुछ ViP विघालय तो टाफी, बिस्कुट,चिप्स ,कुरकुरे आदि चीजे स्कूलों मे ही  बेचते है ताकि बच्चे दुर न कुछ खरीदने जाये.यही नहीं स्लेबस के नाम पर हर वर्ष नये-नये प्रकाशन की पुस्तकें लगाया जा रहा है जिससे अभिभावकों को इन सभी शर्तों को मानने में पसीना छूट रहा है। इन स्कूलों का ध्यान पढ़ाई मे कम बिक्री मे ज्यादा रहता है.इंग्लिश मीडियम स्कूलों की हर साल फीस कापी किताब वाहन आदि के दाम बढ़ते रहते है ये स्कूल वाले बड़े होल्डिंग पर नर्सरी से लेकर इण्टर तक इंग्लिश मीडियम चलवाते है पर मान्यता के नाम पर जीरो कमरे की जगह टीन शेड टीचरो की भर्ती जो इण्टर तक पढा हो वेतन कम से कम देना आदि सुविधायें रखते है.।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here