*✍संसद में बोले योगी, 'UP को बनाएंगे PM के सपनों का प्रदेश'* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, March 22, 2017

*✍संसद में बोले योगी, 'UP को बनाएंगे PM के सपनों का प्रदेश'*

✍उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्‍ली पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ ने बजट सत्र के दौरान संसद को संबोधित किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति हृदय से आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हमारे प्रति 2014 से पहले कई तरह की धारणाएं बनाई गई थीं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन भ्रांतियों को तोड़ने का काम किया है। विकासदर को ऊंचाई पर पहुंचाया है। साहसिक निर्णय लिए हैं हमने।
*✍बदली है गोरखपुर की पहचान*
✍संसद में भाषण देते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जब मैं पहली बार यहां सांसद चुन के आया था उस वक्‍त गोरखपुर के फर्टीलाइजर कंपनी को शुरू कराने के लिए खाद्य एवं उर्वरक मंत्री से मिला था। तब मैं युवा था व काफी दुबला-पतला था। मुझे उर्वरक मंत्री बरनाला जी ने देखकर पूछा कि कहां से आए हो, मैंने कहा गोरखपुर से। इसके बाद बरनाला जी ने मुझसे तीन बार पूछा कि सच में तुम गोरखपुर से आए हो। मैंने कहा हां, तब उन्‍होंने कहा कि मैं एकबार गोरखपुर गया था तब वहां दोनों तरफ से बम चलाए जा रहे थे।
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सन 1998 में गोरखपुर की छवि को मैंने बदलने का काम किया है। गोरखपुर में ना तो कोई दंगा होता है, ना वहां अपहरण का उद्योग है। योगी ने कहा, ''पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 403 दंगे हुए लेकिन इनमें से एक भी दंगा पूर्वांचल में नहीं हुआ। हम ऐसी ही स्‍थित पूरे उत्‍तर पद्रेश की करने जा रहे हैं।
*✍यूपी को देंगे बेहतर सरकार*
✍संसद में बोलते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम उत्‍तर प्रदेश को एक बेहतर सरकार देंगे। उन्‍होंने कहा, आने वाले समय में यूपी भ्रष्‍टाचार मुक्‍त, अपराध मुक्‍त, दंगामुक्‍त, गुंडागर्दी मुक्‍त प्रदेश होगा, माताओं-बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए गुहार नहीं लगानी पड़ेगी। नौजवानों का पलायन नहीं होगा। हम यूपी को मोदी जी के समनों का प्रदेश बनाएंगे। योगी आदित्‍यनाथ ने यह भी कहा कि उत्‍तर प्रदेश में आने वाले समय में बहुत कुछ बंद होने वाला है।
*✍सदन का जताया आभार*
✍सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिला है। चाहे वो पक्ष के हों या विपक्ष के सभी ने मुझे स्‍नेह दिया है। मैं राहुल गांधी जी से एक वर्ष छोटा हूं, अखिलेश यादव जी से एक साल बड़ा हूं। शायद इसीलिए लिए मंझला होने के नाते मुझे यूपी की जनता ने मौका दिया है।
*✍सांसदों को दिया यूपी आने का न्‍यौता*
✍उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनाए गये सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने सभी सांसदों को उत्‍तर प्रदेश आने का न्‍यौता देते हुए यूपी के विकास में अपना सहयोग ने की अपील की है।
*✍नहीं करेंगे किसी के साथ भेद-भाव*
✍योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यूपी में हमारी सराकार किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं करेगी। हम सबका साथ सबका विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here