**खुखुन्दू - खुखुन्दू कस्बा स्थित पुलिस थाने पर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एवं नागरिक समाज के लोगों ने आपस में विचार विमर्श किया।थानाध्यक्ष नीतिश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांवों में जलने वाली होलिकाओ पर चर्चा की गई जिसमें समय से होलिका दहन व शान्ति पूर्वक होली पर्व मनाने पर चर्चा की गई।होली त्यौहार पर पर रंग खेलने का कार्य समय से खत्म कर लें।किसी प्रकार की अराजकता के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी कीमत पर बक्सा नही जायगा।
उक्त अवसर पर प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।स्वर्ण बयवसाइयो को शाम साढ़े सात बजे तक अपनी दुकानें बंद करने की दी सलाह। थाना प्रभारी नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।इस अवसर पर क्षेत्र के सन्देश यादव, सुदामा राय, राजकुमार, अछयबर यादव, बृजेश मद्धेशिया, उपेन्द्र कुमार, लियाकत अहमद, गामा यादव, पप्पू यादव, भरथ लाल मद्धेशिया, मुकेश मद्धेशिया, घनश्याम मद्धेशिया आलेक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment