गोवध पशु तस्कर चढे पुलिस के हत्थे------- - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, March 17, 2017

गोवध पशु तस्कर चढे पुलिस के हत्थे-------


देवरिया सपा सरकार मे फलफूल रहा गोवध अन्तरप्रातिंय तस्करी का धंधा जोरो पर था।यूपी के जिलो से गोवध हेतु बिहार प्रदेश से  होकर पश्चिमबंगाल के कत्लखाने तक जाती थी।और यूपी विशेषकर देवरिया जनपद की पुलिस उन तस्करो के सामने तमासवीन बनी रहती थी।लेकिन सत्ता करवट बदलते ही पुलिस विभाग हरकत मे आयी।शुक्रवार गोरखपुर से दो ट्रकों पर लोड कर 68 गोवंश पश्चिम बंगाल के कत्लखाने भेजे जा रहे थे कि जनपद के मेहरौना बॉर्डर पर लार इंस्पेक्टर विनय राय व पीआरपी की टीम ने पकड़ा। आखिरकार गौ,गाड़ी,तस्कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
              सवाल यह उठ रहा
गोरखपुर से मेहरौना तक क्या कही सड़क पर पुलिस नही थी या पुलिस की जानकारी में गो वंश की तस्करी हो रही थी। इस प्रश्न के जावाब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि ने बताया कि गोरखपुर से देवरिया जनपद के मेहरौना बिहार बार्डर तक सारे पुलिस वाले दोषी है।इसकी उच्चस्तरीय जाँचकर दोषी को कङी सजा दी जायेगी। कुछ लोंगो ने कहा यह सत्ता परिवर्तन का असर है कि मेहरौना बॉर्डर पार नहीं हो पाए गोवंश तस्कर।
इसे कहते है काम बोलता ही नही दिखता भी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here