सब्जियों के नही घट रहे दाम वंही प्याज 100/- रुपये किलो बिकी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 27, 2019

सब्जियों के नही घट रहे दाम वंही प्याज 100/- रुपये किलो बिकी

 

 

अनूपपुर/–सब्जियों के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे है घटने का नाम नही ले रहा वंही प्याज 20 /-रुपये प्रति किलो बिक रहा था आज 1महीने में 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों ने तो महंगी समझी जाने वाली सब्जी पनीर को भी पीछे छोड़ दिया है वर्तमान में पनीर हरी सब्जियों की तुलना में कंही ससती है सब्जियों के बढ़ते हुये दाम मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा रहा है आवश्यकता की हर चीज में खर्च की राशि निर्धारित कर रखने वाले मध्यम वर्गीय लोगो को सब्जियों की पूर्ति में अतिरिक्त रुपये लगाना पड़ रहा है।
बारिश से खराब हुई फसल के कारण सब्जियों के बड़े है दाम/–

टमाटर और सब्जियों में उछाल का कारण बेमौसम बारिश है अक्टूबर माह में हुई बारिश के कारण टमाटर और सब्जियों की फसल खराब हो गई जिसके बाद से लगातार टमाटर और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे और अब प्याज के दाम रोज बढ़ने से मध्य्म वर्गीय और नीचे तपके के परिवारों के थाली से सब्जी गायब होती जा रही है।

 

रिपोर्ट मुकेश कुमार राय IBN24X7NEWS anuppur

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here