मिर्जापुर: स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त चेकिंग में 01 कन्टेनर से 400 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

मिर्जापुर: स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त चेकिंग में 01 कन्टेनर से 400 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद

स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त चेकिंग में 01 कन्टेनर से 400 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद
03 गाँजा तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार, कन्टेनर को मोडीफाईड कर करते थे सप्लाई, कन्टेनर सीज
मादक पदार्थ तस्करों पर हुयी तगड़ी कार्यवाही, संयुक्त टीम को मिली सफलता

  मिर्जापुर - पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान दिनांक 29.05.2018 को समय 14.30 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री साजिद सिद्दीकी मय टीम व उ0नि0 श्री रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा कोटवां पुलिया पर चेकिंग की कार्यवाही में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि HRL (HABIB ROAD LINES) लिखी हुयी 01 कन्टेनर जिसमें भारी मात्रा में नाजायज गाँजा अवैध रूप से भरकर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा सतर्क होकर वाहन की तलाश की जाने लगी। तभी मड़िहान की ओर से आ रहे एक संदिग्ध कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक सहित 03 व्यक्ति कन्टेनर को थोड़ी दूर पर ही रोक कर भागने लगे। जिस पर पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों द्वारा कन्टेनर में गाँजा होने की बात स्वीकर की गयी।
इस पर कन्टेनर को खुलवाकर चेक किया गया तो छोटे-छोटे पैकेट बनाकर 20 बोरों में भरे कुल 400 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया। जिसके बारे में पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया गाँजा जनपद इलाहाबाद के राजू जायसवाल के यहाँ ले जाया जा रहा था जहाँ से इसकी सप्लाई अन्य जगहों पर होनी थी। पकड़े गये कन्टेनर का नम्बर-यूपी 21 बीएन 5677 अंकित किया गया था जिसके बारे में कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा वाहन सम्बन्धी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके साथ ही कन्टेनर को बकायदा मोडीफाई करके गाँजा लादने के लिये अलग से केबिन बनाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्ततों का नाम व पता
अनवर पुत्र मुहम्मद दिलसाद निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
तेजपाल पुत्र सीताराम कश्यप निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
राशिद पुत्र शाहिद निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।

गिरफ्तारी का स्थान -
कोटवां पुलिया थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनांक 29.05.18 समय  14.30 बजे

बरामदगी-
कन्टेनर संख्या- UP21BN5677 पर 20 बोरों में 400 किलोग्राम नाजायज गांजा।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
श्री साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मीरजापुर।
उ0नि0 श्री रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर
का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
का0 मु0अशरफ अली स्वाट टीम मीरजापुर
का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर
का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर
का0 वसीम खां स्वाट टीम मीरजापुर
का0 पंकज कुमार दूबे थाना कोतवाली देहात मीरजापुर
का0 संजय कुमार थाना कोतवाली देहात मीरजापुर
आरक्षी चालक भूपेन्द्र यादव स्वाट टीम मीरजापुर



रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here