फैजाबाद - रेलवे ओवर बृज का काम शुरु फुटपाथ न बनाने से राहगीरों की दिक्क्तो मे इजाफा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, December 13, 2017

फैजाबाद - रेलवे ओवर बृज का काम शुरु फुटपाथ न बनाने से राहगीरों की दिक्क्तो मे इजाफा



Ibn24x7news संवाददाता- मो0 आलम शेख फैजाबाद


भेलसर फैजाबाद.......... रुदौली रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर
का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है लोगो कि ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा | सभी
को लगा कि चलो अब जल्द ही रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम के झाम से
मुक्ति मिल
जाएगी मगर ये ख़ुशी बहुत देर तक क़ायम नहीं रह सकी क्योंकि कार्यदायी संस्था ,
स्थानीय अधिकारीयों एवं जन प्रतिनिधियों ने अपनी अदूरदर्शिता के कारण आवागमन
बाधित न हो इसकी कोई व्यवस्था नहीं करवाई जबकि पहले फुटपाथ आवगन के लिए
बनाया जाता है जिससे लोगों कि दिक़्क़ते कम होने के बजाये हद से ज़्यादा बढ़
गयी क्योंकि यह मार्ग रुदौली कि लाइफलाइन है और ये बंदी कितने दिन रहेगी
इसका भी कुछ पता नहीं | परेशानियों का अनुभव करने रूदौली भेलसर मार्ग पर
रुदौली रेलवे क्रासिंग पर  बनने वाले ओवरब्रीज पर काम शुरू ओवर ब्रिज का
काम सांसद लल्लू सिंह व विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव के प्रयास से शुरू
हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खैरनपुर से
हिन्दू इन्टर कालेज के आगे ताजपीरन तक बनेगा ओवरब्रीज।पिलर खुदाई का काम
आज शुरू हो गया है।सेतु निगम के सहायक अभियंता सैयद रिज़वान अहमद ने बताया
कि रूदौली भेलसर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज लगभग 1037 मीटर लंबा बनेगा
रेलवे क्रासिंग के उत्तर की लंबाई 437 मीटर व् दक्षिण की लंबाई 600 मीटर
होगी व् पुल साढ़े सात मीटर चौड़ा
बनेगा।उन्होंने बताया कि यातायात के नज़रिए से चार पहिया वाहनों को इस मार्ग पर
कल से रोक दिया जायेगा।सिर्फ दुपहिया वाहन ही इस मार्ग पर चलेंगे चार
पहिया वाहनों के लिए रॉड डाइवर्जन किया गया है खुदाई काम शुरू हो गया है
रोड के किनारे के विधुत पोल हटवाने व् वन विभाग के पेड़ों को कटवाने का भी
इस्टीमेट बन चुका है।लगभग एक वर्ष में यह ओवर ब्रिज का काम पूरा होने की
संभावना है।इस के लिए हमने अपनी टीम में  के साथ भेलसर जाने का इरादा बनाया
पता चला या तो लोहिया पुल का रास्ता पकड़िये या फिर नहर की पटरी से होते
हुवे मंडी के बगल से निकलिये अब  चूंकि हम लोग स्थानीय हैं इसलिये इन
रास्तों से परिचित है लेकिन जो लोग बाहर से आयेंगे या जायेंगे उनके लिये
बड़ी समस्या तो इन रास्तों को जानना है। भेलसर से आटो रूदौली आने के लिये
15 रुपया भाड़ा ले रहे हैं जबकि पहले 8 रुपया पड़ता था लेकिन वह भी क्या
करें क्योंकि उन्हें भी काफी घुमा के लाना पड़ रहा है और वह रास्ता भी
बहुत सुरक्षित नहीं । बहर हाल हम लोगों ने नहर की पटरी से आने का ईरादा
बनाया और योंहि पटरी पे पहुंचे सामने से ट्रक आते हुए दिखा जिसको पास
देने के लिये एक आदमी को कार से उतर कर रास्ता दिखाना पड़ा और अभी ट्रक
निकल भी नहीं पाया था कि गन्ना लदी हुई ट्राली दिखाई पड़ी जिसको निकालने
के लिये काफी मेहनत करनी  पड़ी क्योंकि एक तरफ नहर तो  दुसरी तरफ गहरी
खाई और कहीं कहीं रोड भी किनारों से कटी हुई है इसलिये अगर जल्द ही जल्द
ही मुख्य मार्ग के लिये बगल से
कोई रास्ता नहीं बनाया गया तो किसी भी समय कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है
क्योंकि किसान भाईयों की गन्ना लदी ट्रालियां, व्यापारियों बंधुओं के ट्रक
वगैरह, शादी ब्याह के सीजन के कारण बारात वगैरह की गाड़ियां और बाहर से अाने
वाले मेहमानों की गाड़ियों को रूदौली तक आने या रूदौली से जाने में काफी
समस्या हो रही है इसलिये जिम्मेदार लोग इसपर तुरंत ध्यान दें क्योंकि
छोटे-छोटे मुद्दों के लिये भी युवाओं को आंदोलन की राह पकड़नी पड़े ये बेहतर
बात नहीं ।
पूर्व सांसद निर्मल खत्री द्वारा स्वीकृत कराये गए रेलवे ओवर ब्रिज का
काम सांसद लल्लू सिंह व विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव के प्रयास
से शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खैरनपुर
से हिन्दू इन्टर कालेज के आगे ताजपीरन तक बनेगा ओवरब्रीज।पिलर खुदाई का
काम आज शुरू हो गया है।सेतु निगम के सहायक अभियंता सैयद रिज़वान अहमद ने
बताया कि रूदौली भेलसर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज लगभग 1037 मीटर लंबा
बनेगा  रेलवे क्रासिंग के उत्तर की लंबाई
437 मीटर व् दक्षिण की लंबाई 600 मीटर होगी व पुल साढ़े सात मीटर चौड़ा
बनेगा।उन्होंने बताया कि यातायात के नज़रिए से चार पहिया वाहनों को इस मार्ग पर
कल से रोक दिया जायेगा।सिर्फ दुपहिया वाहन ही इस मार्ग पर चलेंगे चार पहिया
वाहनों के लिए रॉड डाइवर्जन किया गया है खुदाई काम शुरू हो गया है रोड के
किनारे के विधुत पोल हटवाने व् वन विभाग के पेड़ों को कटवाने का भी इस्टीमेट बन
चुका है।लगभग एक वर्ष में यह ओवर ब्रिज का काम पूरा होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here