फैजाबाद - मृतक के पिता ने कहा कि बेटी को एक लाख रुपये व सीकड़ दहेज में।न दे पाने से की गई हत्या - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, December 16, 2017

फैजाबाद - मृतक के पिता ने कहा कि बेटी को एक लाख रुपये व सीकड़ दहेज में।न दे पाने से की गई हत्या

*मृतक के पिता का आरोप की पुत्री को पहले मारकर फिर पंखे में लटकाकर फा दिया गया फांसी का रूप।*
Ibn24x7news संवाददाता- मो0 आलम शेख फैजाबाद*

 फैज़ाबाद :;--मवई थाना क्षेत्र के गनेश पुर में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जान कारी के अनुसार  कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम भेलसर निवासी बहरैची पुत्र छोटेलाल ने  लगभग सात माह पहले ही अपनी पुत्री लक्ष्मी  की शादी मवई थाना क्षेत्र के गनेश पुर निवासी आकाश उर्फ शेखर पुत्र मोहनलाल  के साथ  हिन्दू रीत रवाज के साथ की थी और शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था।लेकिन मेरी पुत्री से ससुराली जनों द्वारा  दहेज में एक लाख रुपये नकद व सीकड़ की  लगातार मांग की जा रही थी और दहेज में रुपये व सीकड़ न देने पर मेरी पुत्री लक्ष्मी के पति आकाश उर्फ शेखर,ससुर,सास,जेठ ,जेठानी उसे मरते पीटते व जान से मारने की धमकी देते थे और उसे बराबर परेशान और  तंग किया करते थे।जब मेरी पुत्री घर आती तब यही बताया करती थी की मेरी ससुराल के लोग एक लाख रुपये व सीकड़ मांग रहे हैं उसकी वजह से मुझे मारा पीटा करते हैं।जो कि 15 दिसम्बर को लगभग शाम 5 बजे मुझे सूचना मिली कि तुम्हारी पुत्री की मृतु हो गई है मृतु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार मातम छा गया और हम लोग अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचे वहां का माजरा देखकर हम लोगों के होश ही उड़ गए देखा कि मेरी पुत्री लक्ष्मी की लाश छत के पंखे से लटक रही है तब मुझे विश्वास हो गया कि दहेज के लिए ही मेरी समधिन व उनके बड़े लड़के और उसकी औरत ने मिलकर मेरी पुत्री को मार डाला है और मार कर उसकी लाश को छत के पंखे से लटका दिया  और उसे आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की।जिसकी बहरैची पुत्र छोटे लाल ने मवई थाना में तहरीर देकर पुत्री के पति आकाश उर्फ शेखर ,ससुर सोहनलाल, लक्ष्मी की सास ,जेठ व जेठानी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखे जाने के  लिये दिया जिस पर मवई पुलिस ने मु,अ,सँ,397/17 की धारा 498A304BIPC व 3/4 DPएक्ट के तहत दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here