बगहा पश्चिमी चंपारण - सुसाशन बाबू की सरकार में शिकारपुर थाने की पुलिस हुई बेलगाम - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, December 14, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण - सुसाशन बाबू की सरकार में शिकारपुर थाने की पुलिस हुई बेलगाम

IBN 24×7 NEWS  विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

पश्चिम चम्पारण के शिकार पुर थाना ने दुनिया के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ बदसलूकी कर सुसाशन की पोल खोल कर रख दी । बताते चले यह घटना उस समय घटी जब शिकारपुर थाना के यस .आई .यस के राम के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल थाने के सामने पब्लिक की  वाहन जाँच कर रहे थे ।उसी समय मीडिया दर्शन दैनिक अखबार के  पत्रकार चंदन  गोयल भी समाचार संकलन हेतु वहाँ पहुचे और अपने कैमरे से वीडियो बनाना शुरू किए ।तबतक यस.आई. यस के राम की नजर पत्रकार के वीडियोग्राफी पर पड़ी और "चोर की दाढ़ी में तिनका " वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए यस के राम ने वीडियोग्राफी करने से मना किये ।पत्रकार द्वारा आई कार्ड दिखाने पर कार्ड फेक कर अमर्यादित भषाओं का प्रयोग किये ।पत्रकार द्वारा इसकी शिकायत वरीय पदधिकारीओ से करने की हुई तो  यस आई राम का गुस्सा सातवें आसमान पर विराजमान हो गया और अपनी दायरा को लांघते हुए अपनी वर्दी में लगे स्टार की गरिमा को भूलते हुए पत्रकार गोयल को थपड़ भी जड़ दिए ।हद तो तब हुई जब गोयल इसकी शिकायत थानाध्यक्ष सी.पी. गुप्ता से किये तो  मामले की तहकीकात  के बजाय उल्टे पत्रकार पर ही बिफर पड़े ।बिफरे भी तो क्यो नही टोपी -टोपी  की बात जो थी ।पत्रकार भी मानने वाले कहा थे जब इसकी शिकायत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार से हुई तो मामले की जाँच करने और दोषियों पर कारवाई करने का आश्वासन दिए ।
अब प्रश्न बनता है की यस आई यस के राम उस पत्रकार के द्वारा किये गए वीडियो ग्राफी से इतना बिचलित क्यो हुए ? कहावत है "भगवान के घर मे देर है लेकिन अंधेर नही है" अगर निष्पक्षता पूर्ण जाँच हो तो इसका भी राज  बहुत जल्द खुल जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here