बगहा पश्चिमी चंपारण बाढ़ से क्षतिग्रस्त पंडई पुल के एप्रोच सड़क की नहीं हुई मरम्मत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, December 18, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण बाढ़ से क्षतिग्रस्त पंडई पुल के एप्रोच सड़क की नहीं हुई मरम्मत



IBN 24×7 NEWS   विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा,17 दिसम्बर विगत अगस्त माह में पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा प्रखंड में आई विनाशकारी बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो गया है, लेकिन अभी तक पंडई नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर पर सड़क का टूटा एप्रोच अब तक नहीं बन पाया है। एप्रोच नहीं बनने के कारण हर रोज मोटर साइकिल चालक एवं साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । वहीं डोमाठ, जमुनिया, धमोरा एवं धनौजी जैसे कई गाँवों का सम्पर्क भंग हो गया है।
इतना ही नहीं बल्कि रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला या अन्य मरीज को लाने में 16 से 18 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है, जबकि डोमाठ से प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल की दूरी मात्र 3 से 4 किलोमीटर है।
डोमाठ पंचायत के ग्रामीण रविन्द्र यादव ,पशपति महतो, रामविनय महतो, प्रेम कुमार, युगल किशोर महतो, प्रेमा देवी, सुषमा देवी, तारा देवी, मेनका देवी, नथुनी साह का कहना हैं कि पुल एवं सड़क के बीच एप्रोच को जोड़ने के लिए मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया गया है, लेकिन अब तक नहीं बन सका। एक बार मुख्यमंत्री जी का भीतिहरवा आगमन के समय विश्वास जगी था कि निश्चित ही निर्माण कर डोमाठ, धनौजी, जमुनिया, पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक जाने की सुविधा बनेगी लेकिन निराशा ही मिली।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखंड प्रमुख सुदामा पासवान का कहना है कि मनरेगा अंतर्गत आवंटन के आने के बाद योजना सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर कार्य कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here