खडडा (कुशीनगर) - छितौनी से तमकुहीरोड रेल परियोजना का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, December 12, 2017

खडडा (कुशीनगर) - छितौनी से तमकुहीरोड रेल परियोजना का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम

खडडा कुशीनगर से रिपोर्टर ओमप्रकाश कुमार IBN24x7NEWS

    आज दिनाँक12।12।2017 को बिहार के जिला प.चम्पारण के बगहा अनुमंडल के श्रीपत नगर में भूमि पूजा कर के एक दशक से लंबित  छितौनी तमकुही रेल परियाजना का बाँध बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया ।

    यह परियोजना आज से एक दशक पूर्व 20 फरवरी 2007 को भारत के पूर्व रेल मन्त्री मा.लालू प्रसाद यादव जी ने शिलान्यास कर के इस पिछड़ा क्षेत्र को विकास की किरणें दिया था ।जो आज एक दशक बाद आज इसके पूरा होने की उम्मीद दिख रही है यह परियोजना उ.प्र. के पनियहवा से छितौनी ,जतहाँ बाजार,बिहार के मधुबनी, धनहा,भितहा, पिपराही होते हुए तकुहीरोड तक निर्धारित किया गया था ।छितौनी में एक दसक पूर्व रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है।इस परियोजना से लोगो का कहना है कि यह क्षेत्र सदियों से बड़ी गण्डक नदी के बाढ़ से प्रभावित रहा है।तथा लोगो का कहना है कि अब यह क्षेत्र विकास के साथ -साथ बड़ी गण्डक नदी के बाढ़ से सुरक्षित रहेगा तथा लोगो के चेहरे पर खुशी दिखाई दिया ।

  इस कार्यक्रम को सुरेंद्र कुशवाहजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर लोगो को मिठाई खिलाया।उक्त समय मुकेश कुशवाहा,जिला पार्षद बिहार मनोज कुशवाहा आनन्द कुशवाहा,पूर्व मुखिया राजमंगल, भोलेनाथ, सुग्रीव गोंड ,दशरथ साधु,अनिरुद्ध चौहान ,बिकाऊ यादव,चंद्रशेखर चौहान, के साथ हजारो की संख्या में  जनता उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here