इलाहाबाद - डंपर ने ली छात्रा की जान, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 16, 2017

इलाहाबाद - डंपर ने ली छात्रा की जान, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

रिपोर्ट  शिव विशाल पाण्डेय IBN24x7 News

इलाहाबाद - सरायममरेज इलाके में जंघई के पास दुर्गागंज मोड़ पर बुधवार दोपहर डंपर ने स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही हाईस्कूल की छात्रा निशा यादव (17) को जोरदार टक्कर मार दी। छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस उधर पहुंची तो भीड़ ने पथराव करते हुए खदेड़ लिया। फिर कई थानों की फोर्स के साथ अफसर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किए जाने पर जाम खत्म किया गया।

सरायममरेज में भुलेंद्र गांव निवासी बसंतलाल यादव की बेटी निशा जंघई स्थित नागरिक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। वह बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी तभी
दुर्गागंज मोड़ पर उसे डंपर ने टक्कर मार दी। निशा की वहीं मौत हो गई। ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस ने भदोही में दुर्गागंज पुलिस को खबर दी। पुलिस का नाका देख ड्राइवर डंपर से उतरकर भाग गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया। इसी बीच निशा के परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ उधर आ गए। लोगों ने शव के पास चक्काजाम कर दिया। सरायममरेज थाने की पुुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पथराव करते हुए दूर तक खदेड़ लिया।

भीड़ का उग्र तेवर देख कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम हंडिया कुलदेव सिंह और सीओ बृजनारायण यादव पहुंचे और लोगों से बात की। मुआवजा की बात उठी तो एसडीएम ने पांच लाख रुपये की सहायता दिलाने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम घर भेजा।

हादसे की शिकार निशा दो बहन और दो भाइयों में छोटी थी। पिता भुलेंद्र मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। निशा की बड़ी बहन की 22 नवंबर को शादी होनी है। बृहस्पतिवार को परिवार के लोग दूल्हे का तिलक चढ़ाने जाने वाले थे। पिता भुलेंद्र कई रोज पहले मुंबई से आकर तैयारी में जुटे थे। मगर बुधवार को स्कूल से लौट रही निशा की मौत से शादी वाले घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई-बहन समेत रिश्तेदार और परिचित भी गम में डूब गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here