खीमपुर खीरी - बच्चों ने अनोखे ढंग से हेलमेट के प्रति लोगों को किया जागरूक - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 19, 2017

खीमपुर खीरी - बच्चों ने अनोखे ढंग से हेलमेट के प्रति लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट मोहम्मद असलम IBN24x7 News

लखीमपुर खीरी - जनपद में खीरी पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चलाये जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत आज अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में किड्स जी के बच्चो द्वारा हेलमेट पहनकर अनोखे तरीके से दिया आम जनमानस को हेलमेट लगाने का संदेश।

बताते चलें कि यातायात माह के चलते खीरी पुलिस अधीक्षक के द्वारा आम जनमानस को हेलमेट लगाने के हेतु जागरूक करने के लिए नए नए तरीकों से अभियान चलाकर जिस तरह आम जनमानस को जागरूक किया
जा रहा है उसी क्रम में आज उनके द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के कार्यक्रमो से प्रभावित होकर अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में किड्स जी के नंन्हे मुंन्हे बच्चो द्वारा हेलमेट पहनकर अनोखे तरीके से आम जनमानस को दिया हेलमेट पहनने का संदेश।

इस मौके पर टी.एस.आई. महेंद्र सिंह अपने पूरे स्टाफ के साथ रहे मौजूद। बच्चो द्वारा लगाए गए हेलमेट से दिया ये संदेश दिया कि अगर आप रहना चाहते हो मस्त। तो बाइक चलाते समय हेलमेट को लो कस।
हेलमेट पहनये सुरिक्षत चलिए

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here