लखीमपुर खीरी - भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर झोलहुँ बाबा मेले का किया शुभारंभ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 11, 2017

लखीमपुर खीरी - भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर झोलहुँ बाबा मेले का किया शुभारंभ

रिपोर्ट मोहम्मद असलम IBN 24x7 News

लखीमपुर खीरी - जनपद की तहसील निघासन के ग्राम रकेहटी के अंतर्गत प्रतिवर्ष लगने वाला प्रसिद्ध झोलऊ बाबा मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने फीता काटकर किया

बताते चलें कि तहसील निघासन अन्तर्गत ग्राम रकेहटी के निकट सरयू नदी के किनारे बनी लगभग 150 वर्ष
पुरानी झोलहू बाबा की मजार पर प्रतिवर्ष यह मेला लगता है। जिसकी इस क्षेत्र में बहुत मान्यता है। इस अवसर पर तहसील व आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्रामीण ताजिए लाकर यहां पर दफन करते हैं।मेले में दूर-दूर से दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आते हैं।

खेल खिलौनों से लेकर घर गृहस्थी का हर जरुरी सामान इस मेले में मिल जाता है।यहाँ फर्नीचर की दुकानें भी लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेयी ने शुक्रवार को यहाँ पहुँचकर फीता काटकर औपचारिक रूप से मेले का उद्घाघन किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने वहां लगभग पाँच एकड़ में लगाई गई स्मृति वन वाटिका का भी अनावरण किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कमलेश मिश्रा, हरीश पांडेय,अशोक चौधरी, श्यामू पांडे, दयाशंकर मौर्य, विनोद लोधी, पूर्व प्रधान अजय गुप्ता, वर्तमान प्रधान ज्वाला प्रसाद गुप्ता, पंचायत रोजगार सेवक संजय गुप्ता, निघासन थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव व अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here