सिंगाही-खीरी - इलाके की चीनी मिल बेलरायां के नवीन पेराई शत्र का शुभारंभ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 16, 2017

सिंगाही-खीरी - इलाके की चीनी मिल बेलरायां के नवीन पेराई शत्र का शुभारंभ

रिपोर्ट मोहम्मद असलम IBN24x7 News

सिंगाही-खीरी - इस दौरान पहुंचे इलाके के विधायक पटेल रामकुमार वर्मा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामजी पाण्डेय मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह अतिरिक्त एसडीएम स्वाती शुक्ला मिल के जीएम लालता प्रसाद निघासन सी ओ सविरत्न गौतम ने पहले हवन पूजन किया। इसके बाद कांटे का शुभारंभ कर किसान को सम्मानित किया।

इसके बाद इसी बीच पहुंचे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने सबके साथ डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का
शुभारंभ किया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने कहा आज से शुरू हो रहे पेराई सत्र को समाप्त करने का लक्ष्य 30 अप्रैल रखा गया है। गन्ना क्रय केंद्रों पर किसी तरह की उतराई नहीं ली जाएगी। जिन किसानो का बेसिक कोटा सौ कुन्तल से कम है उनको तीन महीने में सारी पर्चियां जारी कर दी जाएंगी।

 साथ में यह भी बताया रिकवरी में सुधार होते ही किसानों का भुगतान एक सप्ताह में भेजा जाएगा। इस दौरान मिल के संचालक रमाकांत जायसवाल, के डी वर्मा , विनोद वर्मा, गोरविंदर सिंह, प्रतिनिधि शिशिर गुप्ता, ह्रदेश गुप्ता, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह, बीजेपी नेता संगमलाल मिश्र, अजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में इलाके के किसान इस दौरान मौजूद रहे। मिल के शुभारंभ का पूजन पं सोनेलाल मिश्र द्वारा कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here