लखीमपुर खीरी - अंधेरे में खनन माफिया बेधड़क मिट्टी का खनन करते नजर आ रहे - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 13, 2017

लखीमपुर खीरी - अंधेरे में खनन माफिया बेधड़क मिट्टी का खनन करते नजर आ रहे

लखीमपुर खीरी मोहम्मद असलम IBN24x7 News

लखीमपु जनपद के तहसील क्षेत्र के गांव बम्हनपुर में कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाना तो कोई बम्हनपुर क्षेत्र की पुलिस से सीखे क्योंकि कोतवाली की पुलिस एक तरफ कह रही हैं कि बालू तथा मिट्टी का खनन पुरी तरह बन्द है फिर भी सुबह 4 बजे से ही अंधेरे में खनन माफिया बेधड़क मिट्टी का खनन करते नजर आ रहे है। खनन माफिया बेरोट टोक मिट्टी का खनन करते रहते है।

सुप्रीम कोर्ट ने बालू तथा मिट्टी खनन को पुरी तरह प्रतिबन्धित कर रखा है । बालू तथा मिट्टी खनन तो पुरी तरह
से प्रतिबन्धित है फिर भी बम्हनपुर में सुबह 4  बजे से ही टैकट्रर ट्राली मिट्टी ढोना  चालू बड़े पैमाने पर बम्हनपुर में मिट्टी का खनन किया जाता है।

अवैध खनन कि सूचना जब पुलिस को मिलती तो पुलिस उसे नजर अंदाज़ कर देती हैं।  अगर जरूरत मन्द मिट्टी लाना चाहे तो बगैर पुलिस से परमिशन के बगैर मिट्टी न लाने को कहती हैं मजबूरन खनन माफियाओ से मिलकर महंगे दामों मे मिट्टी खरीदने का विषय है वैसे भी पुलिस हर रोज मिट्टी खनन न कराने का आदेश दे रही है।फिर भी सुबह से ही बम्हनपुर मे पुलिस की सांठ गांठ कर मिट्टी से भरी ट्रकटर ट्राली मैन रोड पर चलती नजर आती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here