राजनादगांव(छत्तीसगढ़) - राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में हनुमान भक्त युवा समिति डोंगरगढ ने शहर की समस्याओं को लेकर एस डी एम को चर्चा कर ज्ञापन सौपा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 4, 2017

राजनादगांव(छत्तीसगढ़) - राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में हनुमान भक्त युवा समिति डोंगरगढ ने शहर की समस्याओं को लेकर एस डी एम को चर्चा कर ज्ञापन सौपा

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी) ibn24x7news
डोंगरगढ

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में हनुमान भक्त युवा समिति डोंगरगढ ने शहर के अंदर और रोड़ में लावारिश अवस्था मे गौवंश के जमावड़े और रोड में लावारिस घूम रही गायों से आये दिन हो रही दुर्धटना जिसमे गौ माता और राहगीरों दोनों की जान को खतरा  बना रहता है । और साथ ही आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।कई बार लोग घायल भी हो चुके है । और हो  रहे। इस समस्या का हल निकालने व साथ ही गौ पलकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही किये जाने साथ ही शहर में मेंडिकल स्टोर,पान ठेले,किरना दुकान में धड़ले से बिक रही नशीली दवाइयों पर रोक लगाने,धर्मनगरी के शासकीय चिकित्सालय  में ब्लड स्टोरेज कक्ष की व्यवस्था तो है साथ ही यहा हर माह राजनंदगाव से 5 यूनिट ब्लड आता है

लेकिन मरीजो को चढ़ाया नही जाता जो धर्म नगरी में ऐसी वयवस्था शासन,प्रसासन की विफलता दर्शाता है जबकि खंड
चिकित्सा अधिकारी के जानकारी में कई महीनों से वहा उपस्थित मशीन खराब है पर बार बार खंड चिकित्सा अधिकारी।  मैडम से निवेदन करने पर भी व्यवस्था में सुधार नही आया। जिसकी शिकायत जिम्मेदार लोगो से करने पर भी नहीं होती है ।कार्यवाही

शहर में एक निश्चित स्थान में मटन मार्केट होने के बाद भी हर चौक चौराहे सड़कों पर आये दिन दूकान लगाई जा रही है। इसी तरह से शहर में लावारिश कुत्ते का हर चौक चौराहे में दर्जनों के झुंड में उपस्थित रहते है ।जिस पर बाधिया करण की नीति अपना कर इन की तादाद को कम किया जाये जिससे बच्चे और राहगीर सुरक्षित रहे। साथ ही
शहर में समस्त स्कूलों के पास ब्रेकर की व्यवस्था की जाये ताकि तेज रफ्तार से गाडी चलाने वालों पर नियंत्रण हो सके। इसी सभी समस्याओ को लेकर दिनांक 2/11/2017 को ज्ञापन सौप कर अपनी मांग के समर्थन में चर्चा की गई

जिसमें  प्रमुख रूप से शहर के गणमान्य नागरिक एवं हनुमान भक्त समिति के सुजीत पाठक गोलू तिवारी हनी गुप्ता  प्रशान्त गभने,अलोक प्रताप सिंह मोहित तराने अविनाश शर्मा अतुल अग्रवाल लोकेश तराने अंकित उजवाने उमेश तराने,नवनीत अग्रवाल शुभम निर्मलकर गोलू थेर,कैफ चौहान,हार्दिक शर्मा ऋषभ सेन अजितेश शर्मा,हिमांषु गुप्ता  जुनेद रजा, सृजन यादव द्रविण शुक्ला गोलू चौधरी,संतु फिरोज वहाँ उपस्थित होकर शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा कर  एक ज्ञापन सौपा गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here