देवरिया - दस हजार का इनामी शातिर लुटेरा गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 20, 2017

देवरिया - दस हजार का इनामी शातिर लुटेरा गिरफ्तार

रिपोर्ट आग्रसेन विश्वकर्मा देवरिया ibn24x7 News

जनपद देवरिया मे हुई लूट, चोरी, व छिनैती की घटनाओ को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन मे घटना के अनावरण हेतु कई टीमे गठित की गयी।

इसी क्रम में दिनांक 20.11.2017 को प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर श्री विजय सिंह गौर उ0नि0 संतोष सिंह मय हमराही कर्मचारीगण मय स्वाट टीम प्रभारी श्री अनिल कुमार यादव हे0का0 घनश्याम, का0 प्रशांत शर्मा का0 अरूण खरवार व सर्विलांस टीम का0 राहुल सिंह का0 विमलेश सिंह व चालक रणजीत तिवारी से बातचीत चल रही थी। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर लुटेरा स्टेट बैंक पुरैना सलेमपुर की तरफ आ रहा है।, कही कोई घटना करने वाला है।
इस सूचना पर स्टेट बैंक पुरैना सलेमपुर के सामने आकर चेकिंग प्रारम्भ की गयी थोडी देर मे एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिया कि उसे रूकने का इशारा किया गया किन्तु पुलिस बल देखकर मोटरसाइकिल को मोडकर भागने का प्रयास किया इस पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर व्यक्ति  को पकड लिया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस, व 4200/-रूपया नकद बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र यादव सा0 कुकुरघाटी थाना खामपार देवरिया, बताया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 28.10.2017 को लोहिया नगर सलेमपुर मे व्यवसायी रवि प्रताप सिंह को गोली मारकर 3,00000/- रूपये की लूट साथ ही थाना रामपुर कारखाना मे बोलेरो चोरी की घटना व थाना कोतवाली अर्न्तगत हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना मेरे व मेरे साथियों द्वारा मिलकर की गयी थी। इस संबन्ध मे थाना सलेमपुर पर अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here