भेलसर(फैज़ाबाद) - कोटेदार अपनी दबंगई के चलते नहीं देता है कार्ड धारकों को राशन व मिट्टी का तेल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, November 22, 2017

भेलसर(फैज़ाबाद) - कोटेदार अपनी दबंगई के चलते नहीं देता है कार्ड धारकों को राशन व मिट्टी का तेल

रिपोर्ट मो0 आलम शेख भेलसर फैजाबाद IBN24x7 News

भेलसर फैज़ाबाद - रुदौली तहसील  अंतर्गत आने वाले एक गांव में कोटेदार की दबंगई के चलते राशन कार्ड धारकों को  राशन व मिट्टी का तेल नहीं दिए जाने की शिकायत कार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी रुदौली गिरजेश चौधरी से की है।
  यह मामला रुदौली तहसील के  पटरंगा थाना क्षेत्र के सीवन गांव का है जहां पर वर्तमान में अंत्योदय  राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर अपनी दबंगई के बल पर राशन  व मिट्टी का तेल नहीं दिए जाने की लिखित शिकायत दर्जनों लोगों ने  उपजिलाधिकारी रुदौली गिरजेश चौधरी से की है।कि जब राशन कार्ड लेकर कार्ड धारक कोटेदार की कोटे की दुकान पर  राशन लेने जाते हैं तो कार्ड धारकों को कोटेदार राशन देने से इंकार करता है और कहता है

कि आप लोगों का राशन कार्ड अभी आन लाइन नहीं है।जबकि कार्ड धारकों का कहना कि राशन कार्ड बराबर आन लाइन नेट पर शो कर रहा है फिर भी उक्त राशन कार्ड पर न तो कोटेदार राशन और न तो मिट्टी का तेल ही देता है  कार्ड धारकों ने शिकायती पत्र में कोटेदार पर अपनी दबंगई के बल पर सभी कार्ड धारकों को से कहता है

कि पहले तहसील जाकर अपना राशन कार्ड ऑनलाइन करवाओ तभी राशन दूंगा जबकि कार्ड धारकों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान में उसी राशन कार्ड पर कोटेदार द्दारा राशन व मिट्टी का तेल निर्गत किया जाता है कार्ड धारकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार धमकाता  है कि  आपलोग चाहे जितना शासन ,प्रशासन को शिकायत करोगे मेरा कुछ नहीं होने वाला है मैं बराबर विभाग को पैसा देता हूँ

 तुम लोगों को राशन व तेल नहीं दूंगा वहीं कार्ड धारकों राम सरन,हारून,अब्दुल हसन,कदीर,मायावती,राजकला,अंम्मर देइ,ममता,सीतापति,निर्मला,रमावती,मूंगा,जशोदरा,जसमता सुनीता,आशीष कुमार ,राम किशोर,आफाक ,राशिदा बानो, संजय कुमार,रेखा देवी व राम बरन दर्जनों कार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी रुदौली से कोटेदार से राशन व मिट्टी का तेल दिलाये जाने व कोटेदार के विरुद्ध अबतक राशन न दिए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here