फैजाबाद - भूमाफियाओं पर नकेल नही कस पा रहे अधिकारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 20, 2017

फैजाबाद - भूमाफियाओं पर नकेल नही कस पा रहे अधिकारी

संवाददाता- मो0 आलम शेख फैजाबाद IBN24x7 News

फैजाबाद में थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरौली में दबंगई व अधिकारियों की मिलीभगत सें विवादित भूमि पर अवैध कब्जा करने का बार-बार प्रयास किया जा रहा है। अवैध कब्जा रोकने के लिए ए० डी० एम ० फैजाबाद के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद खंडासा पुलिस व तहसील प्रशासन भूमाफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही नही कर पा रहा है।


बताते चलें उक्त भूमि पर सन् 2007 से स्वामित्व के लिए दीवानी न्यायालय में तीन भाइयों के मध्य मुकदमा चल रहा है। इसी वर्ष 2017 में भूमि को पाक साफ बताकर वादी के ताऊ ने फर्जी तरीके से एक दबंग व्यक्ति को
रजिस्ट्री कर दी। वादी को इसकी जानकारी होने पर वादी ने उपजिलाअधिकारी मिल्कीपुर के यहाँ वाद दायर किया जो अभी विचाराधीन है ।

दबंग द्वारा करायी गयी रजिस्ट्री की दाखिल खारिज इसी विवाद के चलते अभी तक नही हो पायी है। बावजूद इसके भूमाफिया इस पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा करना चाहते है। विश्वस्त सूत्रो का कहना है कि भूमाफिया का सम्पर्क सत्ता दल के एक विधायक सें है जिससे उस पर कानूनी कार्यवाही करना अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। वादी जितेन्द्र शुक्ला ने इसकी शिकायत IGRS पर किया था

जिसमें उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर ने वाद निस्तारित होने तक यथास्थिति बनाये रखने की आख्या दी है। उधर वादी जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि उक्त भूमि की रजिस्ट्री फर्जी तरीके सें तथ्यों को छिपाकर की गयी है जिसके विरुद्ध मेरे द्वारा सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here