राजनादगांव जिले के डोंगरगढ नगर की समस्याओं को लेकर जोगी काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका CMO को दिखाई जूते की माला किया घेराव - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 27, 2017

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ नगर की समस्याओं को लेकर जोगी काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका CMO को दिखाई जूते की माला किया घेराव

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा ibn24x7news (बंटी) डोंगरगढ

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ धर्म नगरी की विभन्नय समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ जनता काँग्रेस (जे) के युवा नेता युवा  जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में दिनाक 27/10/2017 को डोंगरगढ नगर पालिका का घेराव कर नगर की समस्याओं को लेकर जम कर नारे बाजी की गई और अपने साथ नगर पालिका  पशुओं को भी ले जाकर गेट के बाहर बांधा गया  साथ मे जूते की माला भी  CMO को दिखाई गई  किया जोरदार  प्रदर्शन  प्रदर्शनकारियो से पुलिस की झुमा झपटी जमकर  हुई

जिसमें CMO के लिए लेकर पहुचे प्रदर्शनकारियों से जूते की माला को पुलिस के द्वारा झुमा झपटी में छीन  लिया गया तकरीबन आधा घंटे से एक घंटे तक चले  प्रदर्शन के बाद नगर पालिका के cmo ऑफिस से बहार निकल कर प्रदर्शन कारियो से मिलने बहार आये और प्रदर्शनकारियो की समस्या सुनी जिसमे युवा नेता नवीन अग्रवाल ने CMO को नगर की समस्याओं से अवगत कराया जिसमे नवीन अग्रवाल ने बताया की  नल के पानी से कीड़े निकल रहे है सड़को में आवारा पशुओं की तादात बढ़ गई है और रोड पर ही बैठे रहने से दुर्घटनाये होती रहती है ।

 और कांजी हाउस को भी बंद कर दिया गया है इस कांजी हाउस को   जुवारीयो ने जुवा और शराब पीने का अड्डा बना लिया है । उसे जल्द से जल्द चालू किया जाए साथ ही साल भर पहले बनी   शहर की सड़कों का बुरा हाल हो गया है। ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की जाए । डोंगरगढ में बन रहे अंडर ब्रिज का काम को तत्काल चालू किया जाए  गुरु गोविंद सिंग मार्केट की दुकाने पूरी जर्जर हो गई है हर वर्ष दुकानों के लिए जो राशि आती है उसका उपयोग पता नही कहा किया जाता है नवरात्र के समय नगर पालिका द्वारा जो पार्किंग ठेके में दी गई थी  जिसकी नीलामी भी नही हुई थी

और उस पार्किंग में अवैध वसूली कर लाखो रुपए वसूले गए और नवरात्र के समय पार्किंग के दर्शनार्थी की मोटर साइकिल जल गई थी जिसकी जिमेदारी किसी ने नही ली।बुधवारी पारा स्थित मटन मार्केट में दूर दूर तक साफ सफाई देखने को नही मिलती है अंदर से दीवारे कमजोर हो गई है भविष्य में कभी भी हादसा हो सकता है। इन  सभी  समस्याओ को लेकर जनता काँग्रेस (जे) के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव कर  ज्ञापन सौपा गया ओर नगर पालिका cmo को नवीन अग्रवाल द्वारा 15 दिनों के अंदर नगर की समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो उग्रान्दोलन करने की बात कही गई  ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here