राजनादगांव जिले से कामाख्या देवी का आशीर्वाद लेने तीर्थ यात्री हुए रवाना मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा का मिला लाभ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 29, 2017

राजनादगांव जिले से कामाख्या देवी का आशीर्वाद लेने तीर्थ यात्री हुए रवाना मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा का मिला लाभ

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी)ibn24x7news
राजनादगांव


राजनांदगांव जिले से आज दिनांक 29/10/2017 को रवाना हुए तीर्थ यात्री जिले के सांसद अभिषेक सिंह ने आज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों को कामाख्या तीर्थ यात्रा के अवसर पर शुभकामनाएं दी। वे स्टेशन पहुंचे और सभी तीर्थयात्रियों को कहा कि सुखद यात्रा करें और पुण्य लाभ लें।

तीर्थयात्रियों ने सांसद  अभिषेक सिंह से कहा कि शासन की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना से यह अवसर आप को  हासिल हुआ है। आप उस ऐतिहासिक पौराणिक स्थल के दर्शन करेंगे जहां देवी सती के अंग गिरे। यह बहुत गौरव का विषय है।
तीर्थ यात्रियों ने कहा कि हमने सुना था कि कामाख्या तीर्थ बहुत दूर है इसलिए ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि हम कभी इस पुण्यस्थली में जा पाएंगे। हमारे इस सुंदर अनुभव के लिए हम छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति तथा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हार्दिक धन्यवाद देते हैं। वहाँ एक यात्रियों ने  बताया कि जब मैं स्टेशन पहुंचा तो मेरा स्वागत फूलों से किया गया,

तिलक लगाया गया  यह ऐसा ही सम्मान था जैसा विवाह के अवसर पर मेरा सम्मान हुआ था। सांसद अभिषेक  सिंह ने ट्रेन के हर कोच में जाकर तीर्थ यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा कि सरकार की जिम्मेदारी लोगों को सुख और संतोष देना है। लोक कल्याण के लिए छतीसगढ़ सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। इनमें मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना भी है। यह लोगों के लिए आध्यात्मिक सुख का ध्यान रखने वाली योजना है। हज़ारों लोगों के जीवन का लक्ष्य होता है ।तीर्थ यात्रा कर पुण्य लाभ प्राप्त करना। इस योजना से इस उद्देश्य की सहज पूर्ति हो रही है। अभिषेक  सिंह ने तीर्थयात्रियों से कहा कि जब लौट कर आये तो अपनी सुखद यात्रा के अनुभव अवश्य साझा करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here