राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रभारी कमलेश्वर पटेल पहुचे - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रभारी कमलेश्वर पटेल पहुचे

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी) ibn24x7news डोंगरगढ जिला राजनादगांव

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ के प्रभारी  कमलेश्वर पटेल डोंगरगढ पहुचे जहाँ उनकी  उपस्थिती मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ शहर और ग्रामीण कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।जहाँ प्रभारी सचिव ने वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओ से  कहा की छत्तीसगढ़ में  प्रदेश सरकार के खिलाफ जनआक्रोश को देख ये लगता है। की  छत्तीसगढ मे आने वाले चुनाव मे कांग्रेस की जीत तय है।

 कार्यकर्त्ताओं से अपील करते हुये उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता ये प्रण करे कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक वो चैन से नही बैठेगा  और बूथ स्तर पर जनसम्पर्क कर आम मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने हेतु कहां
जाएगा। साथ ही उन्होने कहा आज ये आवश्यक है कि हम एकजुट हो कर  संगठन को और मजबूत करें। कार्यकर्ता सम्मेलन के  पश्चात राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व मे समस्त कांग्रेसजनो ने मुख्यमंञी और मंञी राजेश मूणत  के इस्तीफे की मांग करते हुये रैली निकाली गई जिसके बाद ।

सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव माँ बम्लेश्वरी और प्रज्ञा गिरी जा कर दर्शन भी किया । इस  कार्यकर्ता सम्मेलन मे पूर्व सांसद देवव्रत सिंह, पूर्व मंञी धनेश पटिला, जिला 'कांग्रेस अध्यक्ष अलाली राम यादव, प्रभारी प्रदेश सचिव शिव ठाकुर, प्रदेश सचिव नवाज खान, संध्या देशपांडे, ब्लाक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, चुमन साहू, धर्मवीर भाटिया,  विवेक वासनिक, धीरेन्द्र प्रताप, थानेश्वर पटिला, गोविन्द टंडन, धीरज मेश्राम, मुरली वर्मा, संजय श्रीवास्तव, शिव निषाद, ममता शिंदे, पंचकला मेश्राम, प्रभा साहू,  नलिनी मेश्राम मंगलीन बाई, लक्ष्मी शांडिल्य, , हरिश भंडारी, संदीप गहरवार, अनिमेष सिंग, अनिकेत मेश्राम, राजकुमार गरेवाल, विजय राज, राहुल यादव,  अनिल मेश्राम, मनोहर कंडरा, अशोक भंडारी, रिम्मी भाटिया, इंदरपाल राजा, राजू सेन, गनपत रजक, दिलीप नशीने, किरण मेश्राम, मधु श्रीवास्तव, सालिक गेडाम, नेतराम साहू, गोकुल वर्मा, प्रमोद वैष्णव, अरूण ग्वाला, मयूर हथेल, वसीम खानसहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here