राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में काँग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 31, 2017

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में काँग्रेसजनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी)ibn24x7news डोंगरगढ


राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में भारत के पूर्व गृहमंञी स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंञी स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को पूर्व ऊर्जा मंञी धनेश पटिला, प्रदेश महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे, शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, डां. थानेश्वर पटिला, पूर्व नपाध्यक्ष धीरज मेश्राम, अनिल गट्टानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद टंडन, संजय श्रीवास्तव, संजय यादव, सुदेश मेश्राम, गणेश साहू, संदीप गहरवार ने संबोधित किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि जहां एक ओर आजादी के बाद पूर्व गृहमंञी सरदार पटेल जी ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देकर भारत को मजबूत स्वरूप प्रदान किया वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंञी इंदिरा
गांधी जी ने भारत मे परमाणु परीक्षण कर, पाकिस्तान को युद्ध मे पराजित कर बंग्लादेश का निर्माण कर, बैंकों का राष्ट्रीयकरण और 20 सूञीय कार्यक्रम लागू कर भारत को विकासशील राष्ट्र की श्रेणी में खडा कर दिया।

आज की इस संगोष्ठी में जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष  अशोक भंडारी, रिम्मी भाटिया, पार्षद रमेश लिल्हारे, हरिश भंडारी, अजय सहारे, शिशुपाल भारती, राजकुमार सेन,  एडविन हैदर, कमल किशोर शर्मा, संजीव बक्सरे, के. दीपक राव, नरेश करसे, सौरभ साहू, अभिषेक वैष्णव सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित हुये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here