राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में शिक्षकों ने अपनी 9 सूत्रीय माँगो को लेकर दिया महावीर मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय धरना रैली निकाल कर पहुचे तहसील कार्यालय एस ड़ी एम को सौपा ज्ञापन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 30, 2017

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में शिक्षकों ने अपनी 9 सूत्रीय माँगो को लेकर दिया महावीर मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय धरना रैली निकाल कर पहुचे तहसील कार्यालय एस ड़ी एम को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी) ibn24x7news डोंगरगढ


राजनादगांव जिले के डोंगरगढ में छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ ने दिया अपनी 9 सूत्रीय माँगो को लेकर महावीर मंदिर प्रांगण में  एक दिवसीय धरना जिसमे शिक्षको ने अपनी
 माँग को पूरा करने के लिए जम कर की नारे बाजी  1200 सौ शिक्षको ने  स्कूलों में ताला जड़ कर अपनी माँगो को लेकर 30 अक्टूबर को पंचायत के संवर्गो के हड़ताल से स्कूलों में लगा ताला बच्चे हुए मध्यान्ह भोजन से वंचित छः गः पं न, नि, शिक्षक संघ 5093/के प्रदेश के सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग दिनांक 30/10/2017 को लेकर डोंगरगढ  ब्लॉक के

अध्यक्ष चुम्मन देवांगन के नेतृत्व में  1200 की संख्या में  शिक्षको ने  पंचायत संवर्ग स्कूलों में ताला लगाकर एक दिवसीय शक्ति प्रदर्शन किया साथ ही  दिनांक 20 /11/ 2017 से बैठेंगे अपनी 9 सूत्रीय माँगो को लेकर अनिश्चित कालीन
हड़ताल में शिक्षको की इस एक दिवसीय हड़ताल धरने में वहाँ पहुचे डोंगरगढ नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष तरुण हथेल जहाँ शिक्षको ने उनका स्वागत  तालियों बजाकर किया तरुण हथेल ने वहाँ मंच पर खड़े होकर शिक्षको की इस माँग का समर्थन किया और कहाँ की आज जिस जगह पे ये शिक्षक बैठे है इस महावीर मंदिर में जहा प्रदेश के मुखिया रमन सिंह कभी नही आये होंगे आप इस मंदिर के सामने बैठ कर  अपनी माँगो को लेकर जो लड़ाई शुरू की है ।

ये  बहुत सौभाग्य की बात है । अगर आप लोगो की मांगे पूरी नही होती है। तो मै आप लोगो की इस लड़ाई में हमेशा तुम्हारे साथ हु। और हमेशा रहूँगा अगर सरकार आप की मांगे पूरी नही करती है तो आने वाले समय मे उसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की  सरकार को भुगतना पड़ेगा । और अपनी बात को विराम दिया ।इस हड़ताल और धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के पूर्व ऊर्जा मंत्री धनेश पटिला भी पहुचे और अपना भी समर्थन दिया । साथ  ही शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा भी यहाँ पहुचे थे। ततपश्चात धरना स्थल में बैठे सैकड़ो की संख्या में  शिक्षको ने अपनी प्रमुख मांग व समस्याए को लेकर महावीर मंदिर प्रांगण से रैली निकाल कर नारे बाजी करते हुए गोल बाजार से होते हुए ।

 तहसील कार्यालय पहुचे और तहसील कार्यालय के सामने भी जोरदार नारे बाजी की गई और डोंगरगढ की एस डी एम प्रेम लता चंदेल  को अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया साथ ही  वहाँ पर शिक्षको ने शिकायत करते हुए  आरोप भी लगाया कि हमारे विभाग में अतिशेष सूची में बी ओ कार्यालय में भी छेड़ छाड़ कर दिया जाता है। जिसके कारण दूर वालो की पोस्टिंग पास में कर दी जाती है। और पास वालो की पोस्टिंग दूर कर दी जाती है।जो सूची बनाई गई है ।सबसे  पहले उसे रद्द किया जावे । जहाँ  तहसील कार्यालय के गेट के पास ही खड़े होकर  डोंगरगढ की  एस ,डी, एम,  प्रेम लता चंदेल ने रैली लेकर पहुचे  शिक्षको की सभी  समस्या को सुन कर आगे कार्यवाही करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here