राजनादगांव में सत्यनारायण मंदिर समिति के द्वारा गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन 29 अक्टूबर को समिति के द्वारा किया जा रहा हैै - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

राजनादगांव में सत्यनारायण मंदिर समिति के द्वारा गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन 29 अक्टूबर को समिति के द्वारा किया जा रहा हैै

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा (बंटी) ibn24x7news राजनादगांव

राजनांदगांव में  सत्यनारायण मंदिर समिति राजनादगांव के द्वारा वर्ष भर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित समिति  करती है। इसी कड़ी में आम नागरिको की सुविधा के लिए शरीर के प्रमुख अंगों गुर्दा, पथरी प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग संबंधित  बीमारियों के निदान के लिए एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन स्थानीय श्री  सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाईन राजनादगांव में दिनांक 29 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित  करने जा रही है इस शिविर में छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध  यूरोलॉजिस्ट डाक्टर नवीन राम दारूका प्रोस्टेट, पथरी एवं मूत्ररोग विशेषज्ञ एवं नेफ्रालाजिस्ट डाक्टर एस के सेठी  किडनी रोग विशेषज्ञ  द्वारा मरीजो की सभी प्रकार की जांच कर उचित परामर्श दिया जावेगा। साथ ही रोग से संबंधित इलाज के लिए आवश्यकता पडऩे पर पैथालाजी लैब की सुविधा भी वास्तविक शुल्क में 50 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध रहेगी।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहिया एवम उपाध्यक्ष पंडित सीताराम शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरो के द्वारा  गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्र रोग की
जांच निःशुल्क की जावेगी एवं उचित परामर्श दिया जावेगा, साथ ही पैथालाजी लैब की भी सुविधा 50 प्रतिशत शुल्क छूट के साथ उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्र रोग के लक्षण इस प्रकार है बार बार पेशाब आना, पेशाब में जलन एवं दर्द होना, लगातार बुखार आना, कपकपी लगना, उल्टी आना, जी मचलाना, बार बार मूत्र संक्रमण होना एवं चेहरे एवं हाथ पैरों में सूजन का होना है। इस तरह की शिकायत वाले मरीज शिविर में आकर नि:शुल्क जांच कर विशेषज्ञ डाक्टर से उचित परामर्श ले सकते है।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सचिव अशोक लोहिया एवम सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाला  यह पहला शिविर है जिसमें नि:शुल्क गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्र रोग का परिक्षण एवं जांच कर उचित परामर्श दिया जावेगा।समिति के सचिव लोहिया ने बताया की  29 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित निशुल्क शिविर हेतु इस रोग से सम्बंधित व्यक्तियों से श्री सत्यनारायण धर्मशाला के मैनेजर के पास जाकर अथवा टेलीफोन नंबर 07744 223069 में  अग्रिम पंजीयन कराने का निवेदन किया गया है। तथा मरीजो से जाँच के समय पर अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट एवम चल रही दवाइयों के कागजात लेकर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here