*गाजीपुर - पत्रकार को धमकाने देना पड़ा भारी पूर्व मंत्री पर हुआ केस* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, August 9, 2017

*गाजीपुर - पत्रकार को धमकाने देना पड़ा भारी पूर्व मंत्री पर हुआ केस*

गाजीपुर - प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा  एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता अजीत सिंह को धमकी देना भारी पड़ गया।अजीत सिंह की तहरीर पर ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। अजीत सिंह का पूर्व मंत्री पर आरोप है कि मां कामख्या धाम मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित किये जाने से नाराज ओमप्रकाश सिंह ने  उनको फोन कर  भद्दी—भद्दी गालियां तथा सबक सिखाने की धमकी  दी। पूर्व मंत्री ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ खबर लिखना बंद कर दो, वरना अच्छा नहीं होगा। 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ। आरोप है कि आडियो में जो शख्स धमकी दे रहा है, वह आवाज ओमप्रकाश सिंह की है। आडियो में एमएलसी को भी गाली दी गई है। इसके अलावा एक महिला को लेकर भी काफी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। माना जा रहा है कि यह बातें एमएलसी विशाल सिंह चंचल व जमानियां विधायक सुनीत सिंह के लिए कही गई थीं। वहींअजीत सिंह को खबर नहीं लिखने की धमकी के साथ ही गाली—गलौज भी की गयी है। घटना को संज्ञान मे लेते हुए एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर अजीत सिंह को सरकारी गनर उपलब्ध करा दिया है। वहीं बताया गया है कि पहले  अजीत सिंह पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से काफी नजदीकी सम्बन्ध थे।अजीत सिंह के सम्बन्ध एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह से भी खास हैं। पप्पू सिंह के कारण अजीत सिंह की नजदीकी एमएलसी से काफी बढ़ गई है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकरण में बगैर जांच रिपोर्ट के किसी को दोषी बनाने का अधिकार किसी के पास नहीं है। AUP NEWS NETWORK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here